2009-01-28 16:22:44

चीन की विभिन्न जगहों में हर्षोल्लास के साथ वसंत त्योहार मनाया जा रहा है

एक साल का सबसे महत्वपूर्ण परम्परागत वसंत त्योहार यानी चीनी पंचाग का नया साल, फिलहाल पूरे चीन में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है । चीन की रीतिरिवाजों के अनुसार, वसंत त्योहार की खरीददारी व परिवार मिलन सबसे आकर्षण मुददा रहता है तथा रिश्तेदारों व दोस्तों के घर जाकर उन्हे नये साल की शुभकामनाए देना भी इस नये साल का एक अनिवार्य पहलु होता है। चीन की विभिन्न जगहों में लोग एक साथ मिलकर हर्षोल्लास व उंची लगन से वसंत त्योहार की खुशिया मनाते हैं।

परिवार मिलन तथा रिश्तेदारों व दोस्तों को नए साल की शुभकामनाए देना वसंत त्योहार की एक परम्परा रही है और सबसे आकर्षण व सभी के दिल में समायी एक अनिवार्य़ गतिविधि होती है। बेटे बेटियां चाहे कहीं पर काम करते या पढ़ते हो, इस समय वसंत त्योहार की लम्बी छुटटी में माता पिता के घर जाकर मिलन की खुशियों का आन्नद उठाते हैं।

मध्य चीन के हेनान प्रांत के चंगचओ शहर के एक सेवानिवृत्त मजदूर ल्यू चिंग ली आखिरकार इस साल अपने बेटे के साथ त्योहार मना सकते हैं। पिछले कई सालों में काम व्यस्त होने के कारण क्वांगतुंग में नौकरी कर रहा बेटा कई बार वसंत त्योहार में घर नहीं लौट सका। इस साल बेटा अपनी पत्नी सहित माता पिता के घर आया। ल्यू चिंग ली ने कहा कि बेटे ने वसंत त्योहार के दौरान तीन गुने वेतन को त्याग कर घर आकर वसंत त्योहार मनाने का फैसला लिया। उन्होने कहा इस वसंत त्योहार में बेटी, बेटा, पोता व पोती सभी घर आए हैं, नये साल की पूर्वसंध्या में हमने एक साथ मिलकर खुशी खुशी मिलन के च्याओजी बनाए, घर का बातावरण हर्षोल्लास से भर गया, खाने का मजा कहीं ज्यादा अच्छा रहा।

वर्तमान वित्तीय संकट के कुप्रभाव ने बहुत से परिवारों को प्रभावित तो किया है, तो भी चीनी लोगों के इस दौरान खरीददारी करने की रीतिरिवाज नहीं बदली हैं।दक्षिण चीन के क्वांगचओ शहर में सभी सुपर मार्केटों ने वस्तुओं की बिक्री को प्रेरित करने की गतिविधियां चलायी, इस दौरान सुपर मार्केटों ने वस्तुओं के दामों में कुल मिलाकर कोई 40 करोड़ य्वान का लाभांष ग्राहकों को दिया। इसे लोगों का हार्दिक स्वागत मिला, शहरनिवासी सुश्री च्यांग छाओ गे ने हमें बताया(आवाज 2) मैने वस्त्र व जूते खरीदे हैं, खाने की चीजें मेरी मां खरीदती हैं, मैने अपनी पसंद की छोटी मोटी चीजें खरीदी हैं। इस बार दो हजार य्वान वस्त्रों में खर्च किए हैं, पहले इतने सस्ते दाम नहीं थे, सो कुछ ज्यादा चीजें खरीदी हैं।

वसंत त्योहार के खाने पीने की चीजें खरीदने के अलावा, विभिन्न जगहों में वसंत त्योहार मेला, फूल मेला व पार्क उत्सव मेला आदि गतिविधियां जोर शोर से आयोजित की जा रही हैं। वसंत त्योहार के दौरान पेइचिंग में दसेक मेलों का आयोजन किया जा रहा है, इन में छांगत्येन व तीथान पार्क का लोक मेला सबसे लोकप्रिय रहा है। वसंत त्योहार में घरो को चीन की परम्परागत चित्रों व लालटनों से सुसज्जित किया गया है। घर घर व इमारतों को लाल पेपर कटिंग, शुभकामनाओं शब्दो से लिखी रचनाओं, लाल लालटेनों की अनूखी खूबसूरती से सजाया गया है। पेइचिंग के पश्चिम डिस्ट्रिक की एक पुश्तैनी कला सामग्री बेचने वाली दुकान की मालकिन आन चिन ने हमें बताया लोग बड़ी खुशी से हमारी दुकान से दिवारों पर लटकाने की खूबसूरत चित्र, पेपर कटिंग तथा लाल कागजों पर नये साल की शुभकामनाओं शब्दों से लिखी प्रस्तुतियों को अपने घरों व मकानों के बाहर सुसज्जित करने के लिए खरीदते हैं।यहां तक कि रसोईघर देवता के चित्र आदि परम्परागत देवी देवताओं की मूर्तियां भी खरीदते हैं।

सुश्री आन चिन ने कहा कि परम्परागत चित्रों व प्रस्तुतियों से घरों व मकानों को सजाने से वसंत त्योहार के माहौल में चार चांद लगते हैं और लोगों को नये साल की शुभकामनाए मिलती हैं। उधर चीन के विशाल ग्रामीण इलाकों में विभिन्न परम्परागत गतिविधियां शहरों से कहीं अधिक रंगबिरंगी होती हैं। मध्य चीन के लोयांग शहर के म्याओवान गांव के लोग वसंत त्योहार के दिन रंगीन चावल के साथ लाल बेर डालकर डबलरोटी बनाते हैं। दादी म्याओ सू हवा के घर के मेजों व रसोईघर में लाल बेर व रंगीन चावलों से बनायी गयी विविध डबलरोटियों के अनेक आकारों से सुसज्जित जगह जगह देखी जा सकती हैं। उनकी पोती इस साल छह साल की हैं, वह इस वसंत त्योहार में दादी की सबसे अच्छी सहायक रही। उन्होने अपनी चंचल आवाज से हमें बताया मैने दादी से रंगीन चावल में लाल बेर डालकर डबलरोटी बनाना सीखा है, मैने अपनी पसंद के छोटे छोटे फूल के आकार वाली डबलरोटी बनायी हैं, उनपर मैने एक लाल बिन्दी भी लगायी है, यह हमारे घर की शुभकामनाओं के लिए हैं। हम इन्हे खुद खाने के अलावा, रिश्तेदारों को भी बांटते हैं, ताकि सभी लोग शुभ दिन पाने के साथ खुशहाली जीवन बिता सके।

पिछले साल की 12 मई के भीषण भूंकप से बुरी तरह प्रभावित इलाकों में इस साल वसंत त्योहार की खुशियों में कोई कमी नहीं । सीछवान नोर्मल यूनिवर्सिटी की छात्र वांग चिंग श्यांग का घर भी इस भूंकप में नष्ट हो गया था। हालांकि वह सरकार की मदद से निर्मित अस्थायी मकानों में रह रहें हैं लेकिन वसंत त्योहार की खुशियों का माहौल थोड़ा भी कम नहीं है। उन्होने कहा मेरी आशा है कि मेरे घर के सभी लोगों की सेहत हमेशा अच्छी रहेगी, मेरे पिता की सेहत इतनी अच्छी नहीं है, उनकी सेहत अच्छी होने से हमारे घर में खुशी भर जाती है, मैं भी चाहती हूं कि मैं एक अच्छी नौकरी पा सकूंगी ताकि घरवालों को मेरी चिन्ता न रहें। वसंत त्योहार की खुशियों की लहर इन दिनों पूरे चीन में झूम रही हैं।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040