2009-01-26 16:22:10

चीनी नेताओं ने जनता के साथ वसंत त्यौहार की खुशियां मनायी


चीनी राष्ट्र का परम्परागत वसंत त्यौहार के समय ,चीनी नेता आम तौर पर जनता के साथ त्यौहार की खुशिया मनाते हैं और उनका हाल चाल पूछते हैं। इस साल के वसंत त्यौहार की पूर्वसंध्या में चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने चीन के क्रांतिकारी पवित्र स्थल च्यांग सी प्रांत के चिनकांगसान का दौरा किया और इस पवित्र क्रांतिकारी स्थल के कर्मचारियों और जनता का हाल चाल पूछा। उधर चीनी प्रधान मंत्री वन च्या पाओ पिछले साल भीषण भूंकपग्रस्त क्षेत्र सीछवान पहुंचे और वहां की जनता को वसंत त्यौहार की शुभकामनाए दी।


16 साल के बाद चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ फिर एक बार क्रांतिकारी पवित्र स्थल चिनकांगसान पहुंचे, वहां लोगों ने उनका हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। चिनकांगसान चीन की क्रांतिकारी का झूला माना जाता है, 1927 में चीन के बुजुर्ग क्रांतिकारियों ने यहां सबसे पहला ग्रामीण क्रांतिकारी आधार स्थल स्थापित किया था। चिनकांगसान संग्राहलय का दौरा करने के बाद, श्री हू चिन थाओ ने लाल सेना के जीवित सैनिकों व उनके सन्तानो तथा आदर्श श्रमिकों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उन्हे वसंत त्यौहार की शुभकामनाए दीं। उन्होने कहा आज उपस्थित लाल सेना के सैनिकों ने उस समय स्वर्गीय अध्यक्ष माओ चे तुंग के साथ नए चीन के लिए अपने खून से रंगे युद्ध में भारी योगदान किया । आप ने चिनकांगसान क्रांतिकारी आधार स्थल के निर्माण के लिए अपना खून बहाया है और अपनी मेहनत से अब तक उसकी रखवाली की है, आप के अभूतपूर्व योगदान को हमारी पार्टी व हमारी जनता कभी नहीं भूलेगी और उसे हमेशा अपने दिल में रखेगी।

चिनकांगसान पहाड़ के श्याफिंग बस्ती के छांगफू गांव के निवासी उ च्येन चुंग के घर में श्री हू चिन थाओ ने इस घर के मालिक और उसके सभी घरवालों के साथ बातचीत की और उनके परिवार का हालचाल पूछा। संतोष भरे जवाब सुनने के बाद, श्री हू चिन थाओ उनके घर के रसोईघर में पहुंचे और खुद अपने हाथों से बादाम को कड़ाई में भूनना शुरू कर दिया। गांववासियों के बदलते जीवन को देखते हुए श्री हू चिन थाओ ने बड़ी खुशी के साथ कहा पार्टी और जनता चीनी क्रांति की विजय पर अपना भारी योगदान करने वाले क्षेत्रों की जनता का बड़ा ध्यान देती आयी है, हम आगे इस पुराने क्रांतिकारी क्षेत्र के निर्माण की शक्ति को प्रबल करेगें और पूरी कोशिशों से इस क्षेत्र के विकास को मदद प्रदान करेगें ताकि यहां की जनता अधिक खुशहाली जीवन बिता सकें।

वर्तमान वित्तीय संकट के कुप्रभाव के निरंतर फैलने व विश्व अर्थतंत्र की वृद्धि धीमी होने के प्रभाव से चीन का अर्थतंत्र विकास अभूतपूर्व कठिनाईयों का सामना कर रहा है। श्री हू चिन थाओ ने गांववासियों को देखते समय देश की वित्तीय संकट के आगे लोगों के हौसले को बुलन्द करते हुए कहा वर्तमान हमारी पार्टी और सभी जातियां राष्ट्र अर्थतंत्र व सामाजिक के सतत व तेज विकास को बरकरार रखने तथा पूर्ण खुशहाली समाज के निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का पूरा प्रयास कर रही है, हम अवश्य दबाव को प्रेरक शक्ति में बदल देगें व चुनौतियों को सुअवसर समझकर कठिनाईयों का सामना कर बेरोकटोक से आगे कदम बढ़ाते जाएगें और चीनी विशेष समाजवादी कार्य को निरंतर एक नयी मंजिल पर पहुंचाएगें।

24 तारीख को चीनी प्रधान मंत्री वन च्या पाओ सीछवान प्रांत के भीषण भूंकपग्रस्त क्षेत्र से पीड़ित लोगों को देखने गए और वसंत त्यौहार के सुनहरे मौके पर लोगों को हार्दिक शुभकामनाए दी। पिछले साल की मई में भीषण भूंकप आने के बाद यह श्री वन च्या पाओ के इस भूंकमग्रस्त क्षेत्र का सातवां दौरा है। उन्होने वसंत त्यौहार के मौके पर छयांग जाति कस्बे, चिकित्सा संस्थाओं का दौरा किया और भूंकपग्रस्त क्षेत्र के पुनर्निर्माण का सर्वेक्षण किया तथा वहां की जनता व चिकित्साकर्ताओं का हाल चाल पूछा।

वसंत त्यौहार की पूर्वसंध्या में श्री वन च्या पाओ भूंकप में सबसे गंभीर रूप से ग्रस्तक्षेत्र इन श्यो बस्ती पहुंचे। उन्होने वहां के पुनर्निर्माण का हाल देखा तो उन्हे बेहद खुशी हुई, जब वह सुश्री उ हुए लिंग के घर पहुंचे तो सुश्री उ नये साल का खाना तैयार कर रही थी। प्रधान मंत्री ने एक सब्जी बनाने का अनुरोध किया, कुछ ही समय में श्री वन च्या पाओ ने सीछवान स्वाद से भरा स्वादिष्ट सब्जी-मांस खाना तैयार कर लिया, मालकिन सुश्री उ और आसपास के पड़ोसियों के आंखो में खुशी के आंसू बहने लगे।

हमारे नेताओं ने अपने हाथों से बादाम भूनने व सब्जी-मांस खाना बनाने से यह साबित कर दिया है कि इस हर्षोल्लास परम्परागत त्यौहार में चीनी नेता हमेशा जनता का ख्याल रखते हैं और यह भी संदेश पहुंचाया है कि चीन सरकार हमेशा जनता के साथ रहेगी , जनता की खुशियों में हाथ बटांएगी और कठिनाईयों में जनता का साथ देगी।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040