23 तारीख को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार गत वर्ष के अक्तुबर में औपचारिक तौर पर चलाई गई "सर्दी में तिब्बत की यात्रा"नामक गतिविधि के बाद दो लाख 50 हज़ार पर्यटक तिब्बत की यात्रा की । अब तिब्बत पर्यटन की बहाली व तेज़ विकास के दौर में प्रवेश हो गया ।
ल्हासा में 14 मार्च दुर्घटना से प्रबावित होकर तिब्बत के पर्यटन को भारी क्षति पहुंची । गत वष की मई के बाद तिब्बत के संबंधित विभाग ने यातायात सुधार करने और महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों व हॉटलों में डिस्कांट करने आदि तरीका अपनाया , जिस से अधिकांश पर्यटकों को आकृष्ट किया गया ।(श्याओ थांग)