2009-01-23 19:57:44

केंद्रीय सरकार ने गत साल तिब्बत के लिए 9 करोड़ 58 लाख य्वान का प्राकृतिक आपदा अनुदान दिया था

वर्ष 2008 में तिब्बत में प्राकृतिक आपदाएं होती रही हैं , जिस से जनता को बड़ी हानि पहुंची है। विपदा ग्रस्त जनता के जीवनयापन सवालों का समाधान करने के लिए केंद्रीय सरकार ने 9 करोड़ 58 लाख य्वान का प्राकृतिक आपदा अनुदान दिया था।

वर्ष 2008 में तिब्बत के ज़ोनबा और डामश्यून में भूकंप आया , लोन्ज़ी और छोना में बर्फ़बारी विपदा हुई। विपदाओं ने 2391 गाँवों के करीब 3 लाख 60 हजार व्यक्तियों को हानि पहुंचायी ,प्रत्यक्ष आर्थिक हानि 53 करोड़ य्वान हुई। गंभीर प्राकृतिक आपदा के तहत, तिब्बत ने सुचारू रूप से विपदा ग्रस्त जनता को सहायता दी और यथाशीघ्र केंद्रीय सरकार का अनुदान और विभिन्न जगतों द्वारा दी गयी सामग्री को विपदा ग्रस्त जनता तक पहुंचाया और विपदाग्रस्त क्षेत्रों को तम्बू, रजाईयां,कपड़े और चावल दिए।(होवेइ)