2009-01-23 19:53:00

चीन की आशा है कि जापान चीन में छोड़े गए केमिकल हथियारों की समस्या दूर कर सकेगा

चीन के विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री जांग यू ने 23 तारीख को कहा कि चीन को आशा है कि जापान सरकार अपना वायदा पूरा करके चीन में छोड़े गए केमिकल हथियारों की समस्या दूर कर सकेगा।

जापान के सीनकेयी शिम्बुन ने 23 तारीख को रिपोर्ट जारी कर कहा कि जापान सरकार ने आगामी 3 सालों में हारबिन में स्थित केमिकल हथियारों के इंजीनियरिंग को नष्ट करने की प्रक्रिया बंद करने और चीन में छोड़े गए केमिकल हथियारों की समस्या दूर करने के कार्यों में कम धन राशि देने का फैसला किया है। सुश्री जांग यू ने पेइचिंग में संवाददाता के सवाल के जवाब में कहा कि चीन ने जापान से इस घटना को स्पष्ट करने का आग्रह किया है। जापान ने स्पष्ट रूप से कहा है कि सीनकेयी शिम्बुन की यह रिपोर्ट सच नहीं है। जापान सरकार चीन में छोड़े गए केमिकल हथियारों की समस्या दूर करने की नीति नहीं बदलेगी। (पवन)