2009-01-23 19:45:50

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि निर्यात लाइसेंस के प्रबंधन को रद्द करने से चीनी टैक्सटाइल वस्तुओं के निर्यात में अति वृद्धि नहीं होगी

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के विदेशी व्यापार विभाग के संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति ने 23 तारीख को पेइचिंग में संवाददाता के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि चीन ने अमरीका को निर्यात किए जाने वाले टैक्सटाइल उत्पाद के प्रबंध को बंद कर दिया है और साथ ही युरोप और अमरीका को निर्यात किए जाने वाले टैक्सटाइल वस्तुओँ के निर्यात लाइसेंस प्रबंधन को भी रद्द कर दिया है। चीन द्वारा उठाए गए इस कदम से चीनी टैक्सटाइल वस्तुओं के निर्यात में अति वृद्धि नहीं होगी और न ही दूसरे संबंधित निर्यातित पक्षों के लिये खतरा पैदा होगा ।

वर्ष 2005 में विश्व व्यापार संगठन में भागीदारी से जुड़ी संधि के अनुसार चीनी टैक्सटाइल वस्तुओं का निर्यात कोटों से मुक्त हुआ है । लेकिन दोनों पक्षों के कारोबारों को स्थिर व्यापारिक वातावरण तैयार करने के लिए चीन ने युरोपीय संघ व अमरीका के साथ अलग-अलग तौर पर द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिस के अनुसार चीनी टैक्सटाइल वस्तुओं के निर्यात लाइसेंस का प्रबंध शुरू किया गया है । संधि की अंतिम तिथि वर्ष 2008 के अंत तक है ।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के विदेशी व्यापार संगठन के जिम्मेदार व्यक्ति ने कहा कि संबंधित समझौते की अंतिम तिथि आने के बाद संबंधित देशों को निर्यातित चीनी टैक्सटाइल वस्तुओं में अति वृद्धि नहीं होगी । उन्होंने यह अपील भी की कि वर्तमान अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट की पृष्ठभूमि में टैक्सटाइल वस्तुओं के व्यापार पर मुक्त व्यापार सिद्धांत का पालन किया जाये और आयातित देश व्यापारिक बाधा मत डाले ।(श्याओ थांग)