दोस्तो , दो दिन बाद चीनी जनता का सब से महत्वपूर्ण परम्परागत वसंत त्यौहार होगा । चीन के सछ्वान प्रांत के भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों के वासियों के लिये यह वसंत त्यौहार विशेष और असाधारण है । हालांकि उन के मन में चोट पूरी तरह दूर नहीं हो पायी है , पर वे फिर भी आशावान भावना लिये विश्वास के साथ वसंतोत्सव की खुशियां मनाने में लगे हुए हैं । आज के इस कार्यक्रम में इसी संदर्भ में एक वार्ता प्रस्तुत है ।
20 जनवरी को तीसरे पहर 6 बजे सछवान प्रात की वन छ्वान कांऊटी के श्वी मो कस्बे में हल्का कोहरा छाया हुआ था और व्यजन की खुशबू चारों तरफ महक रही थी , पांच सदस्यों वाले गांववासी याओ ह्वा का परिवार डिनर बना रहा था । 12 मई में हुए वन छ्वान भयंकर भूकम्प से इस परिवार का मकान नष्ट हुआ । 8 माहों के बाद आज उन्हों ने वसंत त्यौहार की खुशियों के लिये अपने अस्थायी घर के गेट पर वसंतोत्सव कप्लर लगा दिए हैं और मिट जैसे खाने वाली चीजें तैय़ार कर रखी हैं । उसी दिन इसी परिवार में एक ऐसा मेहमान आया है , वह है आबा तिब्बती व छांग जातीय स्वशासन प्रिफेक्चर की पार्टी कमेटी के बहुदेशीय विभाग के प्रधान कुंग ची थाओ ।
श्री कुंग ने इस परिवार में कदम रखते हुए पूछा कि क्या वसंत त्हौहार मनाने की तैयारी हो गयी है ?गांववासी याओ ने तुरंत ही जवाद दिया कि कृपया देखिये , मेरी ये सब चीजें तैयार हो चुकी हैं । कल मेरी बहु ने वसंत त्यौहार मनाने की सभी जरूरी वस्तुएं खरीद ली है । मिट जैसी चीजों की कमी नहीं है।
भूकम्प ग्रस्त लोगों को सुरक्षा व सुख चैन से वसंत त्यौहार की खुशियां मनाने की गारंटी देने के लिये सछवान प्रांतीय सरकार ने स्थानीय कार्यक्रताओं से अनुरोध किया है वे गांववासियों को रोजमर्रे में आने वाली वास्तुएं भेंट करें और उन्हें वास्तविक कठिनाइयों को दूर करने में मदद दें । वनछ्वान कांऊटी का तापमान हालांकि शुन्य से नीचा है , पर स्थानीय वासियों के अस्थायी कमरों में ठंड नहीं लगी । वन छ्वान कांऊटी के सरकारी कर्मचारियों ने हरेक परिवार को रजाइयां व रुईदार कपड़े भेंट किये । वनछ्वा कांऊटी के उप प्रधान चांग थुंग रुंग ने कहा कि भूकम्प ग्रस्तों को सुख चैन से वसंत त्यौहार की खुशियां मनाने को सुनिश्चित किया जायेगा ।
चीनी लोग वसंत त्यौहार को अत्यंत महत्व देते हैं । हम ने भूकम्प ग्रस्तों को वसंत त्यौहार मनाने के लिये एक नरम गरम अभियान चलाया । हरेक परिवार को चुल्हा , रजाइयां और हरेक ग्रस्त को मोटे कपड़े भी दे दिये ।
भूकम्प उद्गम स्थल स्थित वन छ्वान कांऊटी के यांग श्यो कस्बा को भारी जान मान नुकसान हुआ है । इस कस्बे के यू ची गांववासी 70 वर्ष से अधिक बुजुर्ग चांग मिन तेह का बड़ा बेटा भूकम्प में मर गया , भूकम्प के बाद उन की पत्नी की मृत्यु भी हुई । हालांकि वे उस विपत्ति का ज्यादा उल्लेख करना नहीं चाहते , पर वसंत त्यौहार की चर्चा में उन्हों ने संवाददाता से कहा कि वसंत त्यौहार की खुशियों में सपरिवार एक साथ बैठकर खाना खाता है , यह चीनी लोगों के बीच प्रचलित परम्परा है , त्यौहार के दिन परिवार के सभी सदस्यों को इक्ट्ठे होकर प्रसन्नता से खाना चाहिये । लोगों को साथ मिलकर धुमधाम से इस वसंत त्यौहार की खुशियां मनाना चाहिये।
इस गांव के अधिकारी च्यांग यूंग फू ने संवाददाता के साथ बातचीत में कहा कि गांव कमेटी ने वसंत त्यौहार की खुशियां धुमधाम से मनाने के लिये एक मनोरंजन गतिविधि करने की योजना बनायी है । उन्हें आशा है कि इसी विशेष तौर तरीके के जरिये वसंत त्यौहार की खुशियों में जीवन के प्रति भूकम्प ग्रस्त वासियों में आशा जगा दी जाय़ेगी ।
वसंत त्यौहार की पूर्ववेला में हम ने गांव में एक मिलन समारोह करने का निर्णय किया । मौके पर खुद गांववासी नाचगान करते है और दर्शकों के रूप में भी देखते हैं ।
तथ्यों से साबित हो गया है कि भूकम्प से लोगों को बड़ा दुख हुआ है , पर वे जीवन के प्रति अपनी आशा से वंचित नहीं हैं ।विशेषकर वसंत त्यौहार के आगमन में वे सुखमय जीवन पर और अधिक आशाप्रद हैं । क्योंकि इस त्यौहार का अर्थ है सर्दियों से बिदा लेना और नरम वसंत का आगमन करना ।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |