2009-01-22 18:51:54

चीन को आशा है कि फिलिस्तीन और इज़रायल दोनों पक्ष युद्ध विराम पर कायम रहने की कोशिश कर सकेंगे

चीन के विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता जांग यू ने 22 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन को आशा है कि फिलिस्तीन और इज़रायल दोनों पक्ष युद्ध विराम पर कायम रहने की कोशिश कर सकेंगे।

सुश्री जांग यू ने इज़रायल के गाज़ा पट्टी से सेना हटाने की सवाल का जवाब देते समय कहा कि चीन को आशा है कि संबंधित पक्ष संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव नंबर 1860 का पालन कर सकेंगे और गाज़ा पट्टी की स्थिरता को बढावा दे सकेंगे।

स्थानीय समय के अनुसार 21 तारीख की सुबह इज़रायल के सब सैनिक गाज़ा पट्टी से वापस हट गए हैं। (पवन)