2009-01-22 11:01:06
तिब्बती बंधुओं ने दस लाख भूदासों के मुक्ति दिवस की स्थापना का समर्थन किया
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की जन प्रतिनिधि सभा ने हाल ही में 50 वर्ष पहले तिब्बत में हुए जनवादी सुधार की स्मृति के लिये हर साल के मार्च की 28 तारीख को तिब्बती दस लाख भूदासों का मुक्ति दिवस मनाने का फैसला किया है। तिब्बत के विभिन्न जगतों के व्यक्तियों ने क्रमशः इस दिवस की स्थापना के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है।
21 तारीख को आयोजित बैठक में तिब्बती विश्वविद्यालय के पर्यटन विदेशी भाषा कॉलेज के उपाध्यक्ष श्री टुब्तेन खेड्रुप ने कहा कि दिवस से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन एक मशाल को जलाने जैसा है। यह इतिहास की स्मृति व भविष्य की भविष्यवाणी के लिये है।
ल्हासा के जोखांग मठ की प्रबंध कमेटी के उपाध्यक्ष श्री अवांग चोट्राक के ख्याल में दस लाख भूदासों के मुक्ति दिवस की स्थापना बहुत ज़रूरी है। इस से भावी पीढ़ी पुराने तिब्बत के वास्तविक इतिहास को समझ सकेगी।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की स्थाई समिति के सदस्य सुश्री यांगिन ट्रोलकार ने बैठक में कहा कि इस दिवस की स्थापना ने नये तिब्बत में प्राप्त विकास व प्रगति की उपलब्धियों के जिरए इस सवाल का जवाब दिलवाया है कि क्यों पुराने तिब्बत की सामंती भूदास व्यवस्था एक सब से अंधेरी, पिछड़ी व प्रतिक्रियावादी सामाजिक व्यवस्था थी। यह वर्तमान की शांति व एकता की अच्छी स्थिति के लिये बहुत महत्वपूर्ण है। (चंद्रिमा)