तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की कम्युनिस्ट पार्टी कमेटी के संयुक्त मोर्चे मंत्री सोसांग क्यालसेन ने कहा कि 10वें पंचन लामा देश के पुनरेकीकरण व राष्ट्रीय एकता की रक्षा पर डटे हुए थे । 20वीं शताब्दी के 80 वाले दशक में लाह्सा में हुए अनेक हंगामों पर उन्होंने बारंबार भाषण दे कर मुट्ठी भर फूटपरस्तों की कड़ी निंदा की थी।
संगोष्ठी में उपस्थित तिब्बती धार्मिक जगत के लोगों ने अलग-अलग तौर पर कहा कि 10वें पंचन लामा की देशभक्तिपूर्ण भावना पर्दर्शित कर मातृभूमि के पुनरेकीकरण व राष्ट्रीय एकता की रक्षा की जानी चाहिये ताकि सामाजिक स्थिरता के लिये सकारात्मक योगदान दिया जा सके।(रूपा)