दोस्तो , 2009 वर्ष में चीनी विश्वविद्यालय स्नातकों की संख्या 60 लाख दस हजार तक पहुंचेगी , 2008 के रोजगारों से वंचित विश्वविद्यालय स्नातकों को मिलाकर कुल 70 लाख से अधिक विश्वविद्यालय स्नातकों को रोजगार दिलाना जरूरी है । वित्तीय संकट के प्रभाव में बहुत से कारोबारों ने नये रोजगार मौके कम कर दिये हैं , जिस से विश्वविद्यालय स्नातकों को रोजगार मिलने में बड़ी दिक्कत हो गयी है । इन विश्वविद्यालय स्नातकों को सुचार रुप से रोजगार दिलाने के लिये चीनी सरकारी विभाग और विभिन्न उच्च शिक्षा प्रतिष्ठान सकारात्मक कदम उठाने में क्रियाशील रहे हैं । चीन सरकार के संबंधित अधिकारियों ने हाल ही में कहा कि चालू वर्ष में साधारण विश्वविद्यालयों के 70 स्नातकों को रोजगार दिलाने को सुनिश्चित किया जायेगा ।
चालू वर्ष में चीनी विश्वविद्यालय स्नातकों की संख्या गत वर्ष से पांच लाख 20 हजार अधिक है , लेकिन विभिन्न बड़ी बड़ी रोजगार दिलाने वाली वैबसाइटों से चता चला है कि लगभग सभी व्यवसाइयों में नये रोजगार मौके कम हो गये हैं । जबकि तीव्र प्रतिस्पर्द्धाओं में नौकरी प्राप्त करने के लिये बहुत से स्नातक विभिन्न इकाइयों के बीच लिखित परीक्षा व इंटरव्यू में काफी व्यस्त हैं । शोध छात्रा फू नान य्येन चालू वर्ष में पेइचिंग विश्वविद्यालय के सूचना व प्रचार कालेज से स्नातक होने वाली है , अब वह अनौपचारिक रूप से एक राष्ट्रीय मीडिया इकाई में लग गयी है और उसे नौकरी मिलने की बड़ी संभावना है । फू नान य्येन ने कहा कि उस की कलास में कुल चालीस से अधिक छात्र हैं , पर अभी तक सिर्फ पांच छात्रों के रोजगारों की पुष्टि हो गयी है । जिस से बहुत से छात्र शीघ्र ही रोजगारों की प्राप्ति के लिये वेतन व पदों की ज्यादा परवाह नहीं करते।
कुछ सालों की तुलना में अब नौकरी मिलना काफी आसान नहीं है , अधिकतर छात्र नौकरी की अटकल में पड़ गय़े हैं । आगामी मार्च में एक विशाल रोजगार समारोह होगा , अतः बहुत से छात्र अपनी आशा उसी समारोह पर बांधे हुए हैं ।
वित्तीय संकट के प्रभाव से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में गिरावट आयी है , कुछ विदेशी पूंजी वाले कारोबारों में नयी रोजगार योजनाओं को बदले जाने या प्रत्यक्ष रूप से कर्मचारियों की छंटनी किये जाने से विश्वविद्यालय स्नातकों को ऐसे कारोबारों पर आशा भी धूमिल हो गयी है । बहुत से स्नातक अपना ध्यान विदेशी पूंजी वाले कारोबारों से हटाकर चीनी पूंजी वाले कारोबारों , समुद्रीतटीय या भीतरी इकाइयों पर केंद्रित कर दिया है , कुछ स्नातक ने अपनी नजर सरकारी संस्थाओं और राजकीय मिलकियत वाले उद्यमों पर लगा दी है ।
चीनी शिक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता शी म्ई ने परिचय देते हुए कहा कि शिक्षा मंत्रालय ठोस कदमों के माध्यम से विश्वविद्यालय स्नातकों को बुनियादी इकाइयों में नौकरी करने के लिये प्रोत्साहन देता है।
शिक्षा मंत्रालय की रोजगार योजना में विश्विद्यालय स्नातकों को कृषि , शिक्षा , स्वास्थ्य और गरीबी उन्मूलन से जुड़े रोजगार करने के लिये प्रोत्साहित किया जाता है, साथ एक लाख स्नातकों को ग्रामीण अध्यापकों के रूप में आमंत्रित किया जाता है । विभिन्न क्षेत्र स्थानीय स्थितियों के अनुसार नाना प्रकार के मुद्दों के लिये स्नातकों को आमंत्रित भी करते हैं ।
विभिन्न उच्च शिक्षा प्रतिष्ठान स्नातकों की सेवा उपलब्ध कराने के लिये रोजगार सूचनाओं को जुटाने और घोषित करने में भी लगे हुए हैं। वर्तमान में छिंगह्वा विश्वविद्यालय ने करीब हजार कारोबारों व इकाइयों को अपने यहां बुलाकर रोजगार समारोह कर लिया । पेइचिंग विश्वविद्यालय के रोजगार निर्देशन केंद्र के पदाधिकारी छन युंग कांग ने कहा कि हम ने रोजगार योजना , रोजगार बाजार व सुयोग्य व्यक्तियों के आमंत्रण से परिचित विद्वानों को छात्रों के लिये विशेष रिपोर्ट देने पर बुला लिया । इस के अलावा पेइचिंग विश्वविद्यालय ने कुछ छोटे व मझौले कारोबारों के साथ नाना प्रकार वाले सम्पर्क भी स्थापित किये हैं , ताकि विश्वविद्यालय स्नातकों को और अधिक रोजगार माध्यम पैदा किये जा सके । इसी बीच रोजगार प्राप्त करने के दौरान होने वाली मनोगत समस्याओं को लेकर कुछ मनोगत परामर्श सभाएं भी आयोजित हुई हैं ।
इस के अतिरिक्त आगामी मार्च से अप्रैल तक चीनी मानव सन साधान व सामाजिक प्रतिभूति मंत्रालय विश्वविद्यालय स्नातकों को नौकरी दिलाने में मदद देने के लिये निजी कारोबार आमंत्रण समारोह भी बुलाएगा ।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |