2009-01-20 19:23:08

चीनी प्रधान मंत्री युरोप के चार देशों व युरोपीय संघ के मुख्यालय का दौरा करेंगे

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सुश्री च्यांग य्वू ने 20 तारीख को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में एलान किया कि चीनी प्रधान मंत्री श्री वन च्या पाओ जनवरी की 27 से दो फरवरी तक स्विटज़रलैंड, जर्मनी, स्पेन और ब्रिटेन की यात्रा करेंगे और युरोपीय संघ के मुख्यालय का दौरा भी करेंगे । इस दौरान श्री वन च्या पाओ स्विटज़रलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच के 2009 वार्षिक सम्मेलन में उपस्थित होंगे ।

सुश्री च्यांग य्वू ने कहा कि चीन की आशा है कि मौजूदा यात्रा से अंतरारष्ट्रीय समुदाय का विश्वास बढ़ेगा, समान विचार, एकता व सहयोग से वर्तमान अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का एक साथ मुकाबला किया जा सकेगा । चीन की आशा यह भी है कि उक्त चार देशों और युरोपीय संघ के साथ रणनीतिक मतैक्य मज़बूत कर द्विपक्षीय वस्तुगत सहयोग को गहरा किया जाएगा और चीन व युरोप के बीच सर्वतौमुखी रणनीतिक साझेदारी संबंध के विकास को आगे बढ़ाया जाएगा ।

सुश्री च्यांग य्वू ने बल देते हुए कहा कि चीन हमेशा चीन युरोप संबंध के सर्वांगीण विकास को महत्व देता है और द्विपक्षीय सर्वांगीण रणनीतिक साझेदार संबंध वाली नीति के कार्यान्वयन को बढ़ावा देने का प्रयास करता है ।(श्याओ थांग)