2009-01-20 19:15:37

चीन अमरीका के साथ रचनात्मक सहयोग संबंध आगे बढ़ाने को तैयार है

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री जांग यू ने 20 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन अमरीका के साथ रणनीतिक और दूरगामी दृष्टिकोण से दोनों देशों के संबंध मजबूत करने और चीन अमरीका के रचनात्मक सहयोग संबंध को आगे बढ़ाने को तैयार है।

पेइचिंग समयानुसार 20 तारीख की रात को अमरीका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति श्री ओबामा औपचारिक रूप से पद ग्रहण की शपथ लेंगे। सुश्री जांग यी ने संवाददाता से कहा कि एक बेहतर व निरंतर विकसित चीन अमरीका संबंध दोनों देशों की जनता के मूल हितों से मेल खाता है। साथ ही विश्व शांति, स्थिरता और विकास को भी लाभ मिल सकेगा। चीन अमरीका के साथ वार्ता, आदान-प्रदान और सहयोग मजबूत करके एक दूसरे के केंद्रित हितों का समादर करने के आधार पर दोनों देशों के रचनात्मक सहयोग संबंध आगे बढ़ाने को तैयार है।

थाईवान को हथियार बेचने की समस्या पर सुश्री जांग यू ने जोर देते हुए कहा कि चीन का इस समस्या पर स्पष्ट रूख है। चीन अमरीका द्वारा थाईवान को हथियार बेचने का विरोध करता है। (पवन)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040