2009-01-20 11:05:49

गाजा स्थिति प्रथम अरब आर्थिक शिखर सम्मेलन में एक मुख्य मु्द्दा बन गया

प्रथम अरब आर्थिक व सामाजिक विकास शिखर सम्मेलन 19 तारीख को कुवेट में उद्घाटित हुआ ।इस शिखर सम्मेलन का पूर्व मुख्य विषय विश्व आर्थिक संकट से अरब देशों पर पडे प्रभाव और अरब देशों के आर्थिक व सामाजिक विकास पर विचार विमर्श करना था ।लेकिन गाजा मुठभेड पैदा होने के कारण गाजा की स्थिति इस शिखर सम्मेलन में एक मुख्य मुद्दा बन गया ।

अरब लीग के 22 सदस्य देशों में से 17 देशों के राज्याध्यक्ष व संयुक्त राष्ट्र महासचिव पान की मून इस शिखर सम्मेलन में उपस्थित हैं ।ध्यान रहे पिछली दिसंबर की अंत में इजरायली सेना ने गाजा पर फौजी हमला शुरू किया और अब तक कम से कम 1300 से ज्यादा फिलिस्तीनियों को मारा गया है ।इस के प्रति इस शिखर सम्मेलन के मेजबान कुवेट के अमिर साबाह ने अपने भाषण में इजरायली नेताओं से गाजा मुठभेड पर जिम्मेदारी उठाने की मांग की ।उन्होंने कहा ,इजरायल ने गाजा की फौजी काररवाई में युद्ध अपराध और मानव विरोधी अपराध किया ।इन अपराधों ने न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय कानून ,बल्कि फिलिस्तीनियों के मानवाधिकार का उल्लंघन किया ।इसलिए इजरायल को अतिक्रमण को बंद करना और संबंधित नेताओं पर जिम्मेदारी ठहराना चाहिए ।

गाजा संकट पैदा होने के बाद अरब देशों ने फौरन मध्यस्थता शुरू की और गाजा को राहत प्रदान की ।इस शिखऱ सम्मेलन में उपस्थित मिश्री राष्ट्रपति मुबारक ने बताया ,इजरायल की फौजी कार्रवाई के पहले दिन में मिश्र ने मिश्र और जागा के बीच लाफा

बंदरगाह खोला ताकि राहत सामग्री व चिकित्सक उपकरण गाजा में पहुंचाये जाए और वहां के घायलों को बाहर निकाला जाए ।लाफा बंदरगाह अब तक खुला रहता है ।मिश्र गाजा संकट के समाधान के लिए अपनी कोशिश जारी रखेगा ।

साउदि अरब के राजा अब्दुल्लाह ने संकेत देकर कहा कि गाजा पर इजरायल की बर्बर फौजी काररवाई से अरब देश संभवत अरब इजरालय मुठभेड के अंतिम समाधान से जुडा अरब शांति वकालत को छोडेंगे ।उन्होंने कहा कि इजरायल को समझना चाहिए कि उसे युद्ध व शांति के बीच विकल्प करना है ।अरब शांति वकालत सदा से महज वार्ता मेज पर नहीं रखा जाना चाहिए ।

शिखर सम्मेलन में उपस्थित विभिन्न देशों के नेताओं ने गाजा के पुननिर्माण पर अपना अपना सुझाव पेश किया ।कुछ देशों ने गाजा के पुननिर्माण के लिए चंदा देने की घोषणा की ।साउदि अरब के राजा अब्दुल्लाह ने गाजा के पुननिर्माण के लिए एक अरब अमरीकी डालर का चंदा देने को व्यक्ति किया ।कुवेट ने गाजा के पुननिर्माण के लिए संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी मामलात वरिष्ठ आयुक्त कार्यालय को 3करोड40लाख अमरीकी डालर की चंदा देने की घोषणा की ।

फिलिस्तीनी राष्ट्रीय सत्ताधारी संस्था के अध्यक्ष अब्बास ने इस शिखऱ सम्मेलन में अपील की कि गाजा संकट का यथाशीघ्र समाधान करने के लिए फतह और हमास को राष्ट्रीय सुलह सरकार की स्थापना करनी चाहिए ।उन्होंने कहा ,फिलिस्तीन को अब राष्ट्रीय सुलह सरकार की स्थापना की जरूरत है ताकि वह इस मानवीय विपत्ति का निपटारा करे और नाकेंबदी हटाने व गाजा के पुननिर्माण के लिए कोशिश जारी रखे ।इस के अलावा राष्ट्रीय सत्ताधारी संस्था के अध्यटक्ष व संसद का चुनवा यथाशीघ्र ही आयोजित किया जाना चाहिए ।

गाजा संकट पैदा होने के बाद इस समस्या के समाधान पर अरब देशों के बीच अनेक मतभेद भी पैदा हुए ।इस के प्रति अनेक देशों के नेताओं ने कहा कि फिलि्सतीन का आंतरिक विभाजन और अरब देशों के बीच मौजूद मतभेद लंबे समय तक अरब देश व इजरायल सवाल और फिलिस्तीन व इजलायल सवाल का समाधान न किये जाने के मुख्य कारणों में से एक है ।अरब विश्व के आंतरिक विभाजन का अंत किया जाना चाहिए ।अरब लीग के महासचिव मूसा ने बताया ,वर्तमान स्थिति अरब देशों से नये दृष्टिकोण से अपने को देखने की मांग करती है ।अरब विश्व के आंतरिक मतभेद और फिलिस्तीन के आंतरिक विभाजन से इजरायल ने बिना हिचकच के कार्रवाई की ।हमें पता चलना चाहिए कि अरब इजरायल व फिलिस्तान इजरायल समस्याओं के समाधान में हमें एक ही रवैया अपनाना चाहिए ।वर्तमान स्थिति ने हम से आपसी संबंध सुधारने की मांग की है ,वरना अरब जहाज की पलटने की संभावना होगी ।