50 साल पहले तिब्बत के जनवादी सुधार का स्मरण करने के लिए 19 तारीख को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने 28 मार्च को तिब्बती दस लाख भूदासों का मुक्ति दिवस मनाने का फैसला किया ।
तिब्बत की 9वीं जन प्रतिनिधि सभा का दूसरा सम्मेलन 19 तारीख को समाप्त हुआ। स्वायत्त प्रदेश की जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के उप प्रधान श्री गामा ने न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा कि पिछले 50 सालों में तिब्बत में राजनीतिक ,आर्थिक व सांस्कृतिक आदि क्षेत्रों में जमीन आसमान का भारी परिवर्तन हुआ है। व्यापक जनता सत्यतः तिब्बत का मालिक बन गयी है। लेकिन अलगाववादी ग्रुप निरंतर विभाजन की कार्यवाई कर रहा है। इसलिए दस लाख भूदासों का मुक्ति दिवस मनाना व्यापक जनता की बड़ी आशा है।
वर्ष 1951 में तिब्बत मुक्त हुआ, वर्ष 1959 में तिब्बत में सशस्त्र विद्रोह हुआ, उसी साल 28 मार्च को तिब्बती जनता की इच्छा के अनुसार चीनी केंद्रीय सरकार ने तिब्बत में जनवादी सुधार की नीति लागू की, तिब्बत में दस लाख भूदासों को उसी समय से मुक्ति मिली ।(होवेइ)