2009-01-19 16:44:30

चीन 2009 वर्ष के रोजगार लक्ष्य को साकार बनाने की कोशिश में मग्न

दोस्तो , विश्वव्यापी वित्तीय संकट के प्रभाव से 2009 वर्ष में चीनी की रोजगार स्थिति काफी गम्भीर है । और अधिक सकारात्मक रोजगार नीति , रोजगार में पूर्ण वृद्धि और रोजगार स्थिति को सुनिश्चित करना चालू वर्ष में चीन सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्य है । चीनी मानव सनसाधन व सामाजिक प्रतिभूति मंत्री इन व्ई मिंग ने हाल ही में संवाददाता के साथ बातचीत में कहा कि 2009 वर्ष में चीन शहरों व कस्बों की पंजीकृत बेरोजगारी दर 4.6 प्रतिशत के भीतर को नियत्रित कर देगा ।

विश्वव्यापी वित्तीय संकट के प्रभाव में गत वर्ष के अक्तूबर से चीन में कुछ व्यवसाय व कारोबार कठिन स्थिति में पड़ गये , उद्यमों में श्रमिकों की जरूरत कम हो गयी , बेरोजगारों की संख्या बढ़ गयी और किसान मजदूर भी मजबूर होकर गांव लौट गये । साथ ही मौजूदा विश्वविद्यालय स्नातकों की रोजगार स्थिति भी और अधिक निराशाजनक हो गयी । गत वर्ष के अंत तक चीन ने 2009 का यह रोजगार लक्ष्य पेश किया कि शहरों व कस्बों में नये रोजगारियों की संख्या 90 लाख बढ सकेगी और पंजीकृत बेरोजगारी दर 4.6 प्रतिशत के भीतर सीमित की जायेगी ।

चीनी मानव सन साधन व सामाजिक प्रतिभूति मंत्री इन व्ई मिन ने कहा कि इस लक्ष्य को पूरा करने के लिये यह जरूरी है कि विश्वविद्यालय स्नातकों , कमजोर लोगों व किसान मजदूरों के रोजगार कार्य को बखूबी अंजाम देने के लिये सार्थक नीतिगत कदम उठाये जाये । 

इन कदमों में ये विषय शामिल हैं कि आर्थिक वृद्धि को बनाये रखने के लिये घरेलू मांगों के विस्तार के साथ साथ रोजगार मौके पैदा करने की हरचंद कोशिश की जाये , कारोबारों पर पड़ने वाले दबाव को कम किया जाये और उन्हें कर्मचारियों में कटौती न करने के लिये प्रोत्साहन दिया जाये , सार्वजनिक रोजगार सेवा क्षमता को मजबूत बनाकर रोजगार दिलाने में सकारात्मक भूमिका निभाई जाये और ट्रेनिंग योजना लागू कर विशाल रोजगार प्रशिक्षण किया जाये ।

चीन के संबंधित सरकारी विभागों ने स्थिर रोजगार के लिये बहुत से कदम उठा दिये हैं । मसलन चीनी मानव सनसाधन व सामाजिक प्रतिभूति मंत्रालय व शिक्षा मंत्रालय समेत छै मंत्रालयों ने संयुक्त रूप से तीन वार्षिक रोजगार सेवा गतिविधियां शुरू कीं । उक्त गतिविधियों के माध्यम से अलग अलग तौर पर विश्वविद्यालय स्नातकों , कमजोर लोगों , बेरोजगारों और रोजगार से वंचित परिवारों को रोजगार दिलाने के लिये सेवाएं प्रदान की जाये ।

सहायक शिक्षा मंत्री को श्यांग य्वान ने इस का परिचय देते हुए कहा कि चालू वर्ष में विश्वविद्यालय स्नातकों की रोजगार स्थिति आशाजनक नहीं है , और तो और मौजूदा विश्वविद्यालय स्नातकों की संख्या 2008 से पांच लाख 20 हजार से बढ़कर 61 लाख दस हजार तक पहुंच गयी है । उन्हों ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के शिक्षा प्रशासनिक विभागों व उच्च प्रतिष्ठानों के लिये निम्न कार्यों को पूरा करना जरुरी है । 

विभिन्न क्षेत्रों के संबंधित विभाग ठीक समय पर मौजूदा विश्वविद्यालय स्नातकों को रोजगार सेवा गतिविधियों में भाग लेने के लिये प्रोत्साहन दें , रोजगार सूचनाएं जुटा कर स्नातकों को विविधतापूर्ण , सुविधाजनक व कारगर रोजगार निर्देशन व सूचना सेवाएं उपलब्ध करायें ।

अखिल चीन मजदूर संघ के उपाध्यक्ष वांग चुंग ने कहा कि रोजगार कार्य को बखूबी अंजाम देना चालू वर्ष के मजदूर संघ का प्राथमिक कार्य है । मजदूर संघ रोजगार संवर्द्धन कानून और श्रम अनुबंध कानून के कार्यांवयन के चलते सकारात्मक रोजगार नीति को लागू करने में भाग लेगा तथा रोजगार वातावरण को सुधारने व बेहतर बनाने के लिये प्रयास कर देगा । उन्हों ने किसान मजदूरों व बेरोजगारों को पुनः रोजगार दिलाने की चर्चा में कहा बड़ी संख्या में श्रमिकों को निर्यात करने वाले प्रांतों के मजदूर संघों की रोजगार प्रशिक्षण संस्थाओं को उद्यमों के साथ सम्पर्क बनाकर व्यवसायिक प्रशिक्षण करना चाहिये , ताकि किसान मजदूरों व बेरोजगारों को फिर से रोजगार दिलाने के लिये मदद दी जा सके ।

इस के अतिरिक्त आइंदे चीन के सरकारी संबंधित विभाग कुछ ग्रामीण श्रमिकों को स्थानीय कारोबारों या सार्वजनिक आधारभूत संस्थापनों के निर्माण में रोजगार दिला देंगे और ठीक समय पर किसान मजदूरों को सही रोजगार सूचनाएं प्रदान करेंगे ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040