2009-01-19 11:00:49

गाजा में युद्ध विराम में बडी प्रगति हुई

18 तारीख को गाजा में युद्ध विराम की स्थिति में बडी प्रगति हुई ।संबंधित पक्षों के ब्यानों व काररवाइयों से देखा जाए ,अगर इजरायल और फिलिस्तीन ने संयम नभाया ,तो गाजा व उस के आसपास के क्षेत्रों की स्थिति में और सुधार आएगा ।

स्थानीय समयानुसार 18 तारीख के तडके दो बजे इजरायल ने औपचारिक रूप से गाजा में एकतरफा युद्ध विराम लागू किया ।इस के बाद गाजा की स्थिति आम तौर पर शांत रही ।लेकिन फिलिस्तीनी सशस्त्र संगठनों ने इजरायल में दसेक राकेट व मार्टर बम छोडे ।18 तारीख की सुबह इजरायली सेना और फिलिस्तीनी सशस्त्र बल के बीच उत्तर गाजा में युद्ध विराम लागू होने के बाद पहली बार लडाई हुई ,जिस से 1 फिलिस्तीनी जवान मारे गया और एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ ।इस लडाई के बाद इजरायली सेना व सरकार ने ब्यान जारी कर इस हमले पर चिंता व्यक्ति की और युद्ध विराम की कमजोरी पर बल दिया ।उन का कहना है कि इजरायल हमास के हमले के प्रति प्रतिक्रिया करने और जरूरत पडने के बाद प्रहार मजबूत करने का अधिकार बनाए रखेगा .जिस से गाजा की स्थिति में अनिश्चित तत्व पैदा हुआ ।

18 तारीख की दोपहर के बाद हमास के युद्ध विराम वार्ताकार ऐमन टाहा ने काहिरो में गाजा में एक हफ्ते का युद्ध विराम लागू करने की घोषणा की ।उन्होंने इजरायल से गाजा पट्टी से सेना हटाने ,गाजा आने जाने के सभी मार्ग खोलने और मानवीय सामग्री गाजा में पहुंचाने को देने की मांग की ताकि स्थानीय नागरिकों की बुनियादी रोजमर्रा जरूरतें पूरी की जाए ।जिहाद समेत गाजा के अन्य सशस्त्र संगठनों ने हमास के इस रूख पर सकारात्मक प्रतिक्रिया की ।18 तारीख की रात सीरिया में ठहरे हमास के वरिष्ठ नेता मुसा अबु मार्जुक ने ब्यान जारी कर कहा कि हमास संबंधित पक्षों खासकर मिश्र ,तुर्की ,सीरिया व कतर द्वारा प्रस्तुत युद्ध विराम का सुझाव स्वीकार करने को तैयार है ताकि हमास की मांग से मेल खाने वाला युद्ध विराम समझौता संपन्न किया जाए और गाजी के खिलाफ इजरायल की नाकेबंदी सदा से हटायी जाए ।

इजरायली सेना ने अब गाजा से सेना हटाना शुरू किया है ।इजरायली सेना के प्रवक्ता ने बताया कि एकतरफा युद्ध विराम की मांग के अनुसार इजरायली सेना की कुछ टुकडियां 18 तारीख को जागा से हटकर गाजा से लगी विभाजन दीवार के आसपास तैनात हुई हैं ।

18 तारीख की रात इजरायली प्रधान मंत्री ओल्मर्ट ने यात्रा पर आये फ्रांस ,ब्रिटेन ,स्पेन ,जर्मनी व इटली के नेताओं के सम्मान में आयोजित एक दावत में व्यक्त किया कि इजरायल गाजा से यथाशीघ्र ही सेना हटाने की सोच कर रहा है ।अगर फिलिस्तीनी सशस्त्र संगठनों ने दक्षिण इजरायल पर राकेट व माटर तोप से हमला करना पूरी तरह बंद कर स्थिति की स्थिरता को सुनिश्चित किया ,इजरायल जागा से चौतरफा तौर पर सेना हटाएगा ।इजरायली मंत्रिमंडल के किसी सदस्य ने यह जानकारी दी कि अगर भविष्य में कोई बडी आपात घटना नहीं हुई ,इजरायली सेना 20 तारीख की रात नौ बजे से पहले यानी अमरीकी निर्वाचित राष्ट्रपति ओबामा के पदग्रहण से पहले गाजा पट्टी से पूरी तरह हटेगी ,जो नये अमरीकी राष्ट्रपति के लिए एक मैत्रीपूर्ण जेस्जर बन जाएगा ।इजरायल की आशा है कि इजरालयली विदेश मंत्री लिवनी और अमरीकी विदेश मंत्री कोनडोलीजा राइस के बीच संपन्न हुए मेमोरंडम के मुताबिक दो देश गाजा में हथियार तस्करी व आतंकवाद के विरोध में सहयोग बढाएगा ।

वर्तमान में गाजा में संबंधित बचाव व मरम्मत काम जोरों पर है ।वेस्ट वार्टर की निपटारा व्यवस्था व मुख्य मार्ग की मरम्मत चल रही है ।आने वाले कई दिन में गाजा के जान माल नुकसान का आकलन शुरू होगा ।

विश्लेषकों के विचार में अगले दौर में इजरायल व हमास गाजा की सीमा सुरक्षा और आने जाने मार्गों के खुलेपन पर मुकाबला करेंगे ताकि अंतरराष्ट्रीय समर्थन प्राप्त कर युद्ध विराम में यथासंभव लाभ प्राप्त किया जाए ।कहा जा सकता है कि अगर दो पक्षों ने संयम निभाया ,तो गाजा की भावी स्थिति में कदम ब कदम सुधार आएगा ।