छिंगहाई प्रांतीय सांस्कृतिक अवशेष ब्यूरो के उप प्रधान फू थ्येन प्याओ ने राजधानी शीनिंग में संवाददाता के साथ बातचीत में कहा कि इधर सालों में केंद्र सरकार ने तिब्बत क्षेत्र में स्थित प्राचीन निर्माणों की मरम्मत और खण्डहरों के संरक्षण में बड़ी धन राशि जुटाई है , साथ ही छिंगहाई तिब्बत क्षेत्र में और नौ नये म्युजियम स्थापित करने में लगा हुआ है । तिब्बत क्षेत्र में सांस्कृतिक अवशेषों का सही ढंग से संरक्षण करने के लिये छिंगहाई प्रांत ने सांस्कृतिक अवशेषों से जुड़ी आपराधपूर्ण कार्यवाहियों पर रोक लगाने के लिये सिलसिलेवार संरक्षण योजना भी बनाई है ।
छिंगहाई प्रांत पश्चिम चीन की छिंगहाई तिब्बत पठार पर स्थित है और तिब्बत से नजदीक होने की वजह से बड़ी संख्या में सांस्कृतिक अवशेष भी पाये जाते हैं ।