तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की नौवीं जन प्रतिनिधि सभा के दूसरे अधिवेशन से प्राप्त खबर के अनुसार इस साल तिब्बत विशेषता वाले कृषि व पशुपालन के विकास में 50 करोड़ य्वान की राशि लगाएगा ताकि परंपरागत कृषि व पशुपालन उद्योग को आधुनिक रूप दिया जा सके।
इधर के पांच सालों में तिब्बत में 170 से ज्यादा स्थानीय विशेषता वाले कृषि व पशुपालन मुद्दों के विकास में कुल एक अरब य्वान की राशि डाली गयी है, जिस से तिब्बत में विशेषता वाले कृषि व पशुपालन उद्योग के विकास से वहां के किसानों व चरवाहों की आय में वृद्धि को प्रेरणा मिली । वर्तमान तिब्बत में बहुत से स्थानीय विशेषता वाले कृषि व पशुपालन उत्पादन अड्डे कायम हुए है, जो निहित बाजार शक्ति रखते हैं , जनसमुदाय की आय में इजाफा देते हैं और औद्योगिकृत भी हुए हैं। इन के साथ साथ बहुत से किसान चरवाह सहकारी अर्थ संगठन भी स्थापित हो गए हैं।