चीन के पड़ोसी देशों की मीडिया संस्थाओं ने इस वर्ष प्रथम बार तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में आयोजित दो सम्मेलनों की रिपोर्टें दीं, अनेक विदेशी संवाददाताओं को तिब्बत के आर्थिक व सामाजिक विकास में प्राप्त कामयाबियों पर आश्चर्य हुआ ।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का नौवीं जन प्रतिनिधि सभा का दूसरा सम्मेलन और नौवें जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन का दूसरा सम्मेलन अलग-अलग तौर पर जनवरी की 14 और 12 तारीख को ल्हासा में आयोजित हुआ । चालू वर्ष के सम्मेलनों में हिन्दुस्तान टाईम्स, नई दिल्ली टी.वी. स्टेशन, डे राइजिंग नेपाल, नेपाली राष्ट्रीय टी.वी. स्टेशन आदि चार विदेशी मीडिया संस्थाओं को सम्मेलन की रिपोर्ट देने के लिए आमंत्रित किया गया । कुछ संवाददाताओं ने कहा कि कई दिनों के इन्टरव्यू के बाद हमें तिब्बत के एक बिलकुल नए रूप के दर्शन हुए हैं। तिब्बत का आर्थिक व सामाजिक विकास, जन जीवन की प्रगति हमारी अपेक्षाओं के बाहर है । हमें तिब्बत के विकास पर आश्चर्य हुआ है ।
हाल में कुछ विदेशी मीडिया संस्थाओं के संवाददाताओं ने तिब्बत के इन दो सम्मेलनों में भाग लेने वाले कुछ प्रतिनिधियों के साथ साक्षात्कार किया और तिब्बत के सांस्कृतिक अवशेषों तथा स्वायत्त प्रदेश द्वारा शुरु की गईं परियोजनाओं की कार्यान्वयन स्थिति को देखा। (श्याओ थांग)