2009-01-15 18:56:21

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चीन व ईरान के बीच तेल व प्राकृतिक गैस के बारे में सहयोग का वर्तमान तेल बाजार की स्थिरता के लिये भारी महत्व है

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री जांग यू ने 15 जनवरी को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन मे कहा कि चीन व ईरान के बीच तेल व प्राकृतिक गैस के बारे में सहयोग का वर्तमान तेल बाजार की स्थिरता के लिये भारी महत्व है।

जांग यू ने कहा कि चीन व ईरान के बीच सामान्य ऊर्जा सहयोग संबंध है। दोनों देशों के उद्यम आपसी सम्मान, समानता के सिद्धांत के अनुसार तेल व प्राकृतिक गैस क्षेत्र में लाभदायक व्यापारिक सहयोग कर रहे हैं।

ईरानी एजेंसी की 14 जनवरी की रिपोर्ट के अनुसार ईरानी राष्ट्रीय तेल कंपनी और चीनी तेल व प्राकृतिक गैस समूह कंपनी ने उसी दिन 1 अरब 76 करोड़ अमरीकी डालर मूल्य के तेल के विकास का समझौता संपन्न किया। इस समझौते के अनुसार चीन ईरान के अजादे गन तेल क्षेत्र का विकास करेगा, जिस का 1999 में पता चला था और जो विश्व में सब से बड़ा तेल क्षेत्रों में से एक है। (रूपा)