2009-01-14 18:08:59

तिब्बत स्वायत प्रदेश की नौवीं जन प्रतिनिधि सभा का दूसरा सम्मेलन ल्हासा में उद्घाटित हुआ

तिब्बत स्वायत प्रदेश की नौवीं जन प्रतिनिधि सभा का दूसरा सम्मेलन 14 तारीख को ल्हासा में उद्घाटित हुआ।

इस वर्ष तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार की 50वीं वर्षगांठ है। वर्तमान सम्मेलन का प्रमुख कार्यक्रम है तिब्बत के दस लाख भूदासों का मुक्ति दिवस की स्थापना करने के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श करना। इस घटना पर विस्तृत ध्यान दिया गया है।

तिब्बत के नौवें जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के सदस्य श्री छइलाई दोर्ची ने कहा कि वह खुद एक भूदास का बेटा है। वह इस तरह के स्मृति दिवस की स्थापना करने पर सहमत हैं।

तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के उप महा सचिव श्री फांग बो योंग ने कहा कि इस दिवस की स्थापना चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का नेतृत्व कायम रखने, जातीय क्षेत्रीय स्वशासन व्यवस्था पर कायम रहने और देश की सुरक्षा व तिब्बत की स्थिरता को सुनिश्चित करने के लिए बहुत लाभदायक है। (श्याओयांग)