विश्व वित्तीय संकट से प्रभावित होकर कठिनाइयों में फंसे चीनी छोटे मझोले कारोबारों को मदद देने के लिए चीन सरकार के संबंधित विभागों ने हाल में छोटे मझोले कारोबारों के लिए पूंजी जुगाड़, कारोबारी कर में कटौती या माफ तथा बाजार के विस्तार जैसे कदम उठाए, ताकि वे संचालन की कठिनाइयों से छूट जाए।
आंकड़ों के अनुसार चीन में कुल 43 लाख छोटे मझोले कारोबार हैं ,जो चीन के जी डी पी का 60 प्रतिशत भाग प्रदान करते हैं और 75 प्रतिशत से ज्यादा रोजगारी के मौके मुहैया करते हैं। वे चीनी अर्थव्यवस्था का एक अहम भाग है। पर छोटा पैमाना होने के कारण वे आसानी से विश्व वित्तीय संकट से प्रभावित हो सकते हैं।
चीनी उद्योग व सूचनाकरण मंत्रालय के मंत्री श्री ली ईचुंग ने हाल ही में कहा कि वर्तमान में छोटे मझोले कारोबारों की कठिनाइयां आम हो गयी हैं। उन के लिए मुख्य समस्या पूंजी जुटाना मुश्किल है। इसे देखते हुए श्री ली ईचुंग ने कहा कि सरकार उन्हें पूंजी जुटाने में मदद देगी।
पूंजी जुटाने की समस्य हल करने के लिए छोटे मझोले कारोबारों को प्रतिभूति देने वाला मिलना चाहिए, तभी बैंक उन्हें कर्ज प्रदान करने को तैयार हो सकत हैं। इस के मुद्देनजर केन्द्रीय व स्थानीय वित्तीय संस्थाएं पूंजी बढ़ा कर छोटे मझोले कारोबारों को कर्ज देने के लिए प्रतिभूति संस्था कायम करेंगी और उन्हें उन की अपनी संपत्ति और शेयर को जमानत बनाने की अनुमति देने की नीति अपनाएंगी। इस प्रकार का काम अब अमल में लाया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार पिछले साल के अंत में केन्द्रीय वित्तीय संस्था ने प्रतिभूति संस्था में और एक अरब य्वान की धन राशि डाली और छोटे मझोले कारोबारों को देने वाले कर्ज की रकम सीमा 10 अरब से बढ़ा कर 20 अरब य्वान कर दी । विभिन्न स्थानों ने भी छोटी रकम का कर्ज देने वाली कंपनी और प्रतिभूति कंपनी कायम की।
श्री तु श्यांग छिंग छङछिंग शहर की एक मशीन निर्माण कंपनी के मेनेजर है। कुछ समय पहले, एक अमरीकी कंपनी को उन की कंपनी के उत्पाद पसंद आये और दो करोड़ य्वान के आर्डर दिया, लेकिन कंपनी को सहायक उत्पादों के उत्पादन में पूंजी की कमी हुई, इस मौके पर छङछिंग की प्रतिभूति कंपनी ने तु श्यांगछिंग को 4 लाख य्वान का कर्ज प्रदान किया और उन की धन राशि की कमी की समस्या हल की गयी । उन्हों ने कहाः
प्रतिभूति कंपनी ने हमें पूंजी के लिए ठोस समर्थन दिया है, यदि प्रतिभूति कंपनी का समर्थन नहीं होता, तो हमारी कंपनी भी कठिनाइयों से निकल नहीं सकती।
चीनी केन्द्रीय व स्थानीय सरकारों ने कर वसूली के क्षेत्र में भी छोटे मझोले कारोबारों को उदारता दी । उन्हों ने करों में कटौती कर कारोबारों पर बोझ हल्का कर दिया । पिछले साल, चीन ने चार बार टेकस्टाइल उत्पादों के निर्यात के लिए कर लौटाने की दर बढ़ायी, जिस से कारोबारों को निर्यात के लिए समर्थन मिला। इस के अलावा कारोबारों के आय कर और मूल्य संवर्धन कर और प्रशासनिक कर की वसूली में भी कटौती की गयी या माफ किया गया।
चीन के संबंधित विभागों ने छोटे मझोले कारोबारों को बाजार का विस्तार करने में भी मदद दी । चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग के अर्थ अनुसंधान प्रतिष्ठान के प्रधान चांग श्येनसङ ने कहा कि यूरोप, अमरीका और जापान के बाजारों में मांग की कमी होने के कारण चीनी कारोबार सक्रिय रूप से लातिन अमरीका और मध्य पूर्व जैसे नवोदित बाजारों की खोज कर रहे है। और आर्थिक व्यापारिक सहयोग क्षेत्र की स्थापना के तरीके से चीनी छोटे मझोले कारोबारों के लिए बाहर जाने का रास्ता प्रशस्त किया जा रहा है। उन्हों ने कहाः
जैसा कि चीनी मशहूर कारोबार हैयर ने पाकिस्तान में एक आर्थिक व्यापारिक सहयोग क्षेत्र स्थापित किया है । उस ने अपने से जुड़े अन्य छोटे मझोले कारोबारों को भी पाकिस्तान और दक्षिण एशिया के अन्य बाजारों में लेकर शामिल किया । इस तरह चीन के चेचांग प्रांत ने भी दक्षिण अफ्रीका में चीनी छोटे मोटे तिजारती माल का बाजार भी खोला है।
इस के अलावा चीन सरकार ने छोटे मझोले कारोबारों के उत्पाद ढांचे में समायोजन करने की मांग भी की, ताकि उन के उत्पादों का स्तर उन्नत हो जाए और बाजार में प्रतिस्पर्धा शक्ति बढ़ जाए और कठिनाइयों से निकल कर नया रास्ता निकाला जाए।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |