2009-01-14 12:56:28

चीन कीनिया के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग को मज़बूत किया जाएगा

कीनिया की औपचारिक यात्रा कर रहे चीनी वाणिज्य मंत्री श्री छङ देहमिंग ने 13 तारीख को नैरोबी में कीनिया के उप प्रधान मंत्री कीनियाटा के साथ वार्ता की । दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय व्यापार के पैमाने का विस्तार, आयात व निर्यात माल के ढांचे में सुधार, कारोबारों के बीच पूंजी सहयोग को व्यापक करने के लिए प्रोत्साहन, चीन अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन में संपन्न आठ आर्थिक व व्यापारिक कदमों के कार्यान्वयन तथा दोहा रांउड वार्ता को आगे बढ़ाने आदि विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान किया । दोनों पक्षों का समान विचार है कि वर्तमान भूमंडलीय वित्तीय संकट के सामने चीन और कीनिया आर्थिक व व्यापारिक सहयोग को मज़बूत करेंगे, पूंजी निवेश के पैमाने का विस्तार करेंगे और दोनों पक्षों के बीच व्यापारिक असंतुलन को परिवर्तित करेंगे । सुनिए विस्तार से:
    श्री छङ देहमिंग ने वार्ता के दौरान कहा कि इधर के वर्षों में चीन कीनिया आर्थिक व व्यापारिक संबंध का तेज़ विकास हुआ है । वर्ष 2008 में द्विपक्षीय व्यापारिक रकम एक अरब 25 करोड़ अमरीकी डॉलर तक पहुंच गई, यह इतिहास में एक रिकार्ड है । उन्होंने कहा:
           -----आवाज़ 1------
"हम दोनों देशों के व्यापार तथा आर्थिक व व्यापारिक संबंध का बेहतरीन विकास हो रहा है । वर्ष 2001 में हमारे बीच व्यापार सिर्फ़ 14 करोड़ अमरीकी डालर था जो गत वर्ष एक अरब 25 करोड़ अमरीकी डालर तक पहुंच गया । हमारे दसेक कारोबारों ने यहां छह करोड़ अमरीकी डालर से अधिक पूंजी लगाकर दवा, वस्त्र व निर्माण सामग्री आदि से जुड़े उपक्रमों की स्थापना की है । हम दोनों देशों ने चीन अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन में संपन्न आठ कदमों में से एक कीनिया की सहायता परियोजना के कार्यान्वयन के लिए घनिष्ठ सहयोग किया है ।"
    व्यापारिक नमूने और ढांचे में फ़र्क होने के कारण चीन और कीनिया के बीच व्यापारिक असंतुलन मौजूद है । इस के निपटारे के लिए श्री छङ देहमिंग ने अपने सुझाव पेश किए ।
           -----आवाज़ 2-----
"हम एक साथ आयातित व निर्यातित माल के ढांचे में सुधार करेंगे और अपने व्यापारिक पैमाने को व्यापक करेंगे । कीनिया में पर्याप्त प्राकृतिक पर्यटन संसाधन हैं, अनेक चीनी पर्यटक कीनिया की यात्रा करने के इच्छुक हैं । इस तरह इस क्षेत्र में हम सहयोग करेंगे, जिस से कीनिया की पर्यटन आय बढ़ सकेगी, रोज़गार का विस्तार होगा और विदेशी मुद्रा की आय-व्यय और संतुलित होगी ।"
कीनिया के उप प्रधान मंत्री श्री कीनियाटा ने श्री छङ देहमिंग के सुझाव को स्वीकार किया और कहा कि कीनिया अपने देश में शक्तिशाली चीनी कारोबारों के पूंजी निवेश का स्वागत करता है । इस के लिए सरकार ने कई निर्यात वस्तुओं के प्रोसेसिंग क्षेत्र स्थापित किए हैं, साथ ही चीनी कारोबारों के पूंजी निवेश के लिए उदार नीतियां भी अपनायीं हैं । उन्होंने कहा:
      ------आवाज़ 3------
"चीन अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर-सम्मेलन में संपन्न आठ कदमों में से एक अफ्रीकी देशों में आर्थिक व व्यापारिक सहयोग क्षेत्र की स्थापना करना है । वर्तमान में हम ने नैरोबी में निर्यातित वस्तुओं के प्रोसेसिंग क्षेत्रों का निर्माण किया है। भविष्य में हमारी योजना है कि इन क्षेत्रों को आर्थिक व व्यापारिक सहयोगी क्षेत्र बनाया जाएगा, ताकि यहां पूंजी निवेश के लिए और ज्यादा चीनी कारोबारों को आकृष्ट किया जा सके । इस के अलावा, आर्थिक व व्यापारिक क्षेत्र में रोज़गार के अधिक मौके पैदा किए जाएंगे और अधिक कर वसूला जाएगा, इस से हमारे निर्यात किए जाने वाले उत्पादों की विविधता बढ़ेगी और तकनीकी हस्तांतरण को मूर्त रूप दिया जाएगा । इस तरह कीनिया के अनवरत आर्थिक विकास को आगे बढ़ाया जाएगा ।"
    इसी दिन चीनी वाणिज्य मंत्री श्री छङ देहमिंग ने कीनिया के कार्यवाहक वित्त मंत्री जॉन मिचुकी के साथ कीनिया की मुफ्त सहायता प्रदान करने वाली दो संधियों पर हस्ताक्षर किए, जिन के अनुसार, चीन नैरोबी स्थित मोइ अंतरराष्ट्रीय खेल केंद्र की मरम्मत के लिए छह करोड़ य्वान और कीनिया में एक अस्पताल के निर्माण के लिए करीब छह करोड़ 80 लाख य्वान की सहायता पूंजी प्रदान करेगा । इन के अलावा, कीनिया में एक मक्का प्रोसेसिंग कारखाने के निर्माण की सहायता के लिए चीन 57 लाख य्वान लगाएगा, ताकि वर्तमान में कीनिया के सामने मौजूद खाद्य पदार्थ संकट का मुकाबला किया जा सके ।(श्याओ थांग)