2009-01-14 12:15:43

गत वर्ष तिब्बत ने पर्यटन उद्योग की बहाली के लिए चार करोड़ 60 लाख य्वान की पूंजी लगाई

 गत वर्ष ल्हासा की 14 मार्च घटना से प्रभावित होकर तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन उद्योग को भारी क्षति पहुंची थी। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने पर्यटन उद्योग की बहाली के लिए चार करोड़ साठ लाख य्वान की पूंजी लगाई ।
    गत वर्ष के अक्तूबर माह में पर्यटन विभाग ने पर्यटन संवर्द्धन के लिए तिब्बत के पर्यटन इतिहास में सब से बड़े पैमाने वाली दाम कटौती गतिविधि चलाई, पर्यटन का दाम औसतन पचास प्रतिशत कम हुआ है। नवम्बर के बाद से लेकर अब तक तिब्बत के पर्यटन ब्यूरो ने स्वायत्त प्रदेश की आंशिक पर्यटन एजेंसियों को गठित कर अमरीका, कनाडा और आस्ट्रेलिया तथा चीन के थाईपेई, शांगहाई और क्वांगचो आदि प्रांतों में जाकर शीतकालीन पर्यटन संवर्द्धन कार्रवाई चलाई, इस से तिब्बत के शीतकालीन पर्यटन की प्रसिद्धि बढ़ गई । स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार गत वर्ष के नवम्बर में लिनची प्रिफैक्चर, और ल्हासा शहर ने कुल एक लाख 30 हज़ार पर्यटकों का सत्कार किया । जबकि 14 मार्च घटना घटित होने वाले मार्च के एक ही माह में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने मात्र दस हज़ार से अधिक पर्यटकों का सत्कार किया था ।
    पर्यटन उद्योग के विकास का संवर्द्धन करने के लिए चालू वर्ष में तिब्बत पांच करोड़ य्वान की विशेष पूंजी लगाएगा । (श्याओ थांग)