2009-01-13 19:13:14

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि चीनी युद्धपोत थाईवानी देशबंधुओं के जहाजों की रक्षा भी करते हैं

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग यू ने 13 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीनी युद्धपोत थाईवानी देशबंधुओं के जहाजों की रक्षा भी करते हैं।

हाल ही में थाईवान सरकार ने थाईवानी जहाजों की रक्षा करने के लिये सोमालियाई समुद्री क्षेत्र में नौ सेना के युद्धपोत भेजने की योजना जारी की। इस से संबंधित सवालों का जवाब देते समय सुश्री च्यांग यू ने कहा कि चीन सरकार ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संबंधित प्रस्तावों के आधार पर सोमालियाई संक्रमणकालीन सरकार की सहमति प्राप्त करके युद्धपोत भेजकर जहाजरानी की रक्षा की। उन्होंने कहा कि चीनी युद्धपोत थाईवानी देशबंधुओं के जहाजों की रक्षा भी कर सकते हैं। और चीनी युद्धपोत ऐसा कर भी रहे हैं।

चीनी नौ सेना के बेड़ा ने स्थानीय समयानुसार 12 तारीख के छह बजे से यूशान नामक थाईवानी व्यापार जहाज समेत चार जहाजों की रक्षा करने का काम शुरू किया है । (चंद्रिमा)