2009-01-13 18:57:41

चीन सुरक्षा परिषद के नम्बर 1860 प्रस्ताव के पालन की स्थिति पर चिंतित है

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जांग यू ने 13 जनवरी को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन इस पर चिंतित है कि वर्तमान में सुरक्षा परिषद के नम्बर 1860 प्रस्ताव का पालन नहीं किया गया है।

सुश्री जांग यू ने कहा कि चीन ने इज़राइल व फिलिस्तीन के विभिन्न दलों से इस प्रस्ताव का पालन करने और यथाशीघ्र फायरबंदी लागू करने तथा गाजा पट्टी में मानवीय संकट का समाधान करने की मांग की है। चीन मिस्र आदि पक्षों की मध्यस्थता का समर्थन करता रहेगा। उन्हों ने कहा कि चीन फिलिस्तीन को आपात मानवतावादी सहायता देना जारी रखने पर विचार करेगा।

सुश्री जांग यू ने कहा कि मध्य पूर्व की यात्रा कर रहे मध्य पूर्व सवाल संबंधी चीनी विशेष दूत सुन बी कान ने संबंधित पक्षों के साथ सकारात्मक सलाह मशविरा किया और 13 जनवरी को उन्होंने मिस्र के विदेश मंत्री, अरब लीग के महासचिव के साथ गहरी वार्ता भी की। वे फिलिस्तीन और इज़राइल की यात्रा भी करेंगे। (रूपा)