2009-01-13 17:58:13

तिब्बत ने 14 मार्च 2008 को हुई घटना से प्रभावित व्यापारियों को 1 करोड़ 50 लाख य्वान की जीवन सहायता दी

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के नागरिक मामला विभाग के प्रधान थेनजिन ड्रोड्रा ने 13 जनवरी को कहा कि गत दिसम्बर तक तिब्बत ने 14 मार्च को हुई घटना से प्रभावित 4700 से अधिक व्यापारियों को 1 करोड़ 47 लाख 40 हजार य्वान की जीवन सहायता दी है।

14 मार्च 2008 में कुछ अपराधियों ने ल्हासा में गंभीर हिंसक कार्यवाही की और बेगुनाह लोगों को जिन्दा जलाया व मार डाला । इस घटना में अनेक मकानों व दुकानों को भी बर्बादी पहुंची ।

थेनजिन ड्रोड्रा ने कहा कि 14 मार्च को हुई घटना से प्रभावित व्यापारियों के जीवन के सवाल के समाधान के लिये तिब्बती नागरिक मामला विभाग ने निम्नतम जीवन गारंटी की मापदंड के अनुसार सहायता की धन राशि दी है। (रूपा)