2009-01-13 14:34:02

 तिब्बत में आठ लाख 50 हज़ार किसानों व चरवाहों को सुरक्षित पानी उपलब्ध हुआ

 चीनी समाचार एजेंशी शिनह्वा की रिपोर्ट के अनुसार चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के आठ लाख पचास हज़ार किसान व चरवाहों के लिए सुरक्षित पानी का इंतज़ाम किया गया है । स्वायत्त प्रदेश के जल संसाधन विभाग के निदेशक श्री पाईमा मांगत्वे ने हाल में कहा कि भावी तीन सालों के भीतर बुनियादी तौर पर स्वायत्त प्रदेश के कृषि व पशुपालन क्षेत्रों में सुरक्षित पीने के पानी के सवाल का समाधान कर दिया जाएगा ।
    पता चला है कि लम्बे समय में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में कुछ किसान व चरवाहों को सुरक्षित पीने के पानी के सवाल से जूझना पड़ रहा है । दूर से पानी लाने और असुरक्षित पानी पीने का सवाल किसानों व चरवाहों के जीवन व स्वास्थ्य पर कुप्रभाव डाल रहा है । इस तरह तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार ने योजना बनायी है कि वर्ष 2006 से 2010 तक पांच वर्ष के भीतर मुख्य तौर पर 12 लाख 22 हज़ार किसानों व चरवाहों के पेय जल सवाल का समाधान किया जाएगा ।
   हाल में आयोजित संबंधित सम्मेलन में श्री पाईमा वांगत्वे ने कहा कि चालू वर्ष में तिब्बत में तीन लाख पचास हज़ार व्यक्तियों के पेय जल सवाल का निपटारा किया जाएगा, और मुख्य तौर पर किसानों व चरवाहों की सुरक्षित आवास परियोजना तथा प्रशासनिक गांवों में पेय जल से संबंधित निर्माण किया जाएगा । (श्याओ थांग)