2009-01-12 16:37:43

2009में वसंत त्यौहार के लिए देशव्यापी यातायात सेवा शुरू

चीनी जनता का सब से बड़ा परंपरागत त्यौहार—वसंत त्यौहार नजदीक आ रहा है। वसंत त्यौहार मनाने के लिए चीनी लोगों के घर वापस जाने का दौर शुरू हो गया और उन के लिए सालाना यातायात व परिवहन सेवा भी औपचारिक रूप से आरंभ हो गयी, जो 11 जनवरी से लेकर 19 फरवरी तक होगी। अनुमान है कि इस दौरान घर आने जाने में कुल 2 अरब 30 करोड़ यात्री होंगे जिन्हें सेवा देने के लिए चीन के रेल, सड़क और हवाई सेवा ने पूरी तैयारी की है ।

चीनी संस्कृति के अन्तर्गत वसंत त्यौहार पारिवारिक मिलन का त्यौहार है। इसे मनाने के लिए बाहर चले गए चीनी लोग अवश्य घर वापस लौटते हैं । उन के आने जाने से चीन में जो विशेष आवागमन स्थिति बन गयी है, वह विश्व में सब से बड़े पैमाने की है। इस से चीन के रेल, सड़क और हवाई सेवा पर भारी दबाव पड़ता है । कल ही चीन के पेइचिंग और क्वांगचो आदि बड़े शहरों में यात्रियों की भारी आवागमन लहर उभरी और यात्रियों की संख्या आम दिनों से गुनों बढ़ गयी। अनुमान है कि इस साल रेल गाड़ी से यातायात करने वाले यात्रियों की दैनिक संख्या 47 लाख होगी, जो त्यौहार से पहले सब से बड़ी दैनिक संख्या बन गयी।

चीनी रेल मंत्रालय के प्रेस प्रवक्ता वांग यङफिंग ने कहा कि पिछले कई सालों के निर्माण के बाद 2008 के अंत तक सारे चीन में रेल सेवा का नया बंदोबस्त किया गया और यात्री गाड़ियों की तादाद बढ़ायी गयी और रेल परिवहन की क्षमता काफी उन्नत हुई है। वसंत त्यौहार के दौरान रेल विभाग और अधिक अस्थाई रेल गाड़ी सेवा में डालेंगे। उन्हों ने कहाः

वसंत त्यौहार के दौरान हम ने सारे देश में रेल सेवा का एकीकृत इंतजाम किया और प्रमुख क्षेत्रों, रेल लाइनों और रेलवे स्टेशनों के काम पर प्राथमिकता दी । कहा जाता है कि इस साल वसंत त्यौहार के दौरान यातायात सेवा सब से जोरदार होगी।

शहरों में काम करने वाले लोग और छुट्टी मनाने वाले छात्र वर्तमान यात्रियों का मुख्य भाग है। श्री वांग यङफिंग ने कहा कि इस साल, चीनी रेल विभाग छात्रों को टिकट बेचने के काम को सरल बनाएंगे और सीधे उन के हाथों में टिकट पहुंचाएंगे । उन्हों ने कहाः

रेलवे विभाग निर्धारित स्थलों, रेल लाइनों और स्टेशनों में छात्रों के लिए विशेष रेल गाड़ी और शहरों से लौटने वाले किसानों को सीधे घर पहुंचाने वाली रेल गाड़ी प्रबंध करेंगे और अस्थाई रेल गाड़ी बढाएंगे ।

रेल सेवा पर भारी दबाव पड़ने की तुलना में सड़क और हवाई परिवहन सेवा पर्याप्त महसूस हुई है । अनुमान के अनुसार इस साल वसंत त्यौहार के दौरान सड़कों के यात्रियों की कुल संख्या 2 अरब 7 करोड़ होगी, जो पिछले साल की इसी अवधि से 3 प्रतिशत ज्यादा होगी। औपचारिक यातायात सेवा आरंभ के पहले दिन यात्रियों की संख्या सामान्य है और अधिकांश प्रमुख बस परिवहन सुगम है । चीनी यातायात परिवहन मंत्रालय के प्रेस प्रवक्ता श्री हे च्यानचुंग ने कहाः

इस साल वसंत त्यौहार के दौरान यात्रियों की स्थिति के अनुसार हम ने परिवहन सेवा के बंदोबस्त पर बल दिया। वसंत त्यौहार के दौरान बड़े और मझोले आकार वाली 7 लाख 60 हजार बसें सेवा में डाली जाएंगी और दैनिक बस मात्रा 21 लाख होगी और जल मार्ग में 13 हजार जहाज लगाये जाएंगे, जिन में 6 लाख सीटें होंगी । यह संख्या वर्तमान यात्रियों की मांग पूरी कर सकेगी।

चीनी यातायात परिवहन मंत्रालय ने इस साल पहली बार अहम सड़कों और स्टेशनों पर निगरानी की व्यवस्था की और बहुत सी बसों पर जी पी एस सिस्टम लगायी। इस के अलावा पिछले साल के बर्फीले दिन की स्थिति से सबक सीख कर इस साल भारी बर्फबारी और वर्षा की विपत्तियों को रोकने के लिए आपात निपटारा व्यवस्था लागू की गयी ,ताकि यात्री सही सलाम से घर लौट सकें।

नागरिक उड्डयन सेवा में पहले दिन यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ी और 5 लाख से ज्यादा भी हुई, जो पिछले साल के इसी दिन से 15 प्रतिशत बढ़ी । इसे देखते हुए विभिन्न एयर लाइन्सों ने फ्लाइटों को बढ़ाने के कदम उठाए। अब सारे देश की एयर लाइन्सों में परिवहन शक्ति पर्याप्त है और रोज 7 लाख यात्रियों को ले जाने की गारंटी होगी ।

वसंत त्यौहार के दौरान यात्रा की कठिनाइयों को दूर करने के लिए चीन सरकार ने अनेक उपाये अपनाए। आने वाले सालों में भी नए नए रेल मार्गों का निर्माण किया जाएगा, जिस में 20 खरब य्वान की राशि लगेगी और 2012 तक रेल यात्रा की कठिनाई पूरी तरह हल हो जाएगी।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040