2009-01-11 17:45:50

तिब्बती जन प्रतिनिधि सभा तिब्बत में लाखों भूदासों के मुक्ति दिवस की स्थापना पर विचार विमर्श करेगी

हाल ही में आयोजित होने वाले तिब्बत स्वायत प्रदेश की नौवीं जन प्रतिनिधि सभा के दूसरे सम्मेलन में तिब्बत में लाखों भूदासों के मुक्ति दिवस की स्थापना के प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया जाएगा।

तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के उप महा सचिव श्री फांग बो योंग ने 10 तारीख को परिचय देते हुए बताया कि इस वर्ष तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार की 50वीं वर्षगांठ है। तिब्बत में लाखों भूदासों के मुक्ति दिवस की स्थापना के प्रस्ताव का मकसद यह कि तिब्बती जाति समेत समूची चीनी राष्ट्र के लोग 50 वर्ष पहले तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार करने की ऐतिहासिक घटना को हमेशा के लिए याद कर सकेंगे, उसी समय के बाद तिब्बत में लाखों भूदास देश का मालिक बन गये हैं।

श्री फांग बो योंग ने साथ ही बताया कि लम्बे अरसे से दलाई ग्रुप अंतरराष्ट्रीय समुदाय में तथाकथित तिब्बत समस्या को लेकर निरंतर अलगाववादी कार्यवाइयां करता रहता है। उस की कार्यवायों ने न केवल तिब्बत में निरंतर विकास व प्रगति पाने के यथार्थ तथ्य का उल्लंघन किया है, बल्कि व्यापक तिब्बती जनता के इरादे से भी मेल नहीं खाया है।

तिब्बत में नौवीं जन प्रतिनिधि सभा का दूसरा सम्मेलन और नौवें जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की दूसरी बैठक अलग अलग तौर पर 14 और 12 जनवरी को ल्हासा में आयोजित होगा। परिचय के अनुसार, सम्मेलनों की रिपोर्टाज करने के लिए तिब्बत के संबंधित विभागों ने प्रथम बार चीन के पड़ोसी देशों की चार मीडिया संस्थाओं को आमंत्रित किया है। इस के अलावा, तिब्बत ने विशेष कर ल्हासा स्थित नेपाल के जनरल कांसुलेट के जिम्मेदार व्यक्तियों को सम्मेलनों के उद्घाटन व समापन सम्मेलनों में भाग लेने का निमंत्रण भी दिया। (श्याओयांग)