पाक प्रधान मंत्री गिलानी ने 7 जनवरी को वक्तव्य जारी कर भारत के मुम्बई में हुए हमले को लेकर पाक पर भारतीय प्रधान मंत्री सिंह के आरोप का खंडन किया और आशा भी जतायी कि भारत इस घटना के निपटारे के समय दक्षिण एशिया की शांति व स्थिरता को प्राथमिकता दे सकेगा।
गिलानी ने कहा कि भारतीय प्रधान मंत्री ने पाक की सहयोग की पेशकश व संबंध सुधारने की इच्छा को नज़रदांज कर 6 जनवरी को मुम्बई में हुए हमले को लेकर पाक की कड़ी निंदा की। इस पर पाक को खेद हुआ है।
गिलानी ने कहा कि भारत मुम्बई हमले की जांच में पाक के साथ सहयोग करने से इंकार करता रहा है, जो हमले की जांच के लिए हितकारी नही है। उन की आशा है कि भारत दक्षिण एशिया की शांति, सुरक्षा व समृद्धि को लेकर जिम्मेदार रूख अपना कर इस घटना का निपटारा कर सकेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि हमला होने के बाद पाक ने न केवल भारत को सहयोग करने का सुझाव पेश किया, बल्कि एक तरफा तौर पर जांच भी की। पाक जांच करता रहेगा ।(रूपा)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |