2009-01-07 17:56:36

नयी चीनी राष्ट्रीट पुरुष फुटबाल टीम

पिछले साल की दिसंबर के शुरू में चीनी फुटबाल संघ ने नयी राष्ट्रीय टीम के कोचों व खिलाडियों की नामसूची घोषित की ।पूर्व चीनी ऑलंपिक फुटबाल टीम के प्रमुख कोच यन थ्ये शंग चीनी राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कार्यवाहक प्रमुख कोच होंगे ,वांग पो शान व ओ चू ल्यांग सहायक कोच होंगे ।तू चेन यू ,तचो हाइ पिन जैसे चीनी मशहूर फुटबाल खिलाडी नयी टीम में शामलि हुए ।10 दिसंबर को चीनी राष्ट्रीय फुटबाल टीम के सदस्यों ने पेइचिंग के पास स्थित शांग ह फुटबाल अड्डे में एकत्र होकर अभ्यास शुरू किया ।वर्ष 2010 दक्षिण अफ्रीका विश्व कप के एशियाई क्षेत्र के क्वालिफाइंग दौर में हारने के बाद चीनी राष्ट्रीय टीम का नया अभियान फिर आरंभ हुआ ।उस का मुख्य लक्ष्य अगली जनवरी में आयोजित होने वाली एशिया कप क्वालिफाइंग प्रतियोगिता में सफलना प्राप्त करना है ।

दिसंबर उत्तर चीन में बहुत सर्दी है ।शान ह फुटबाल अभ्यास अड्डे के आटडार मैदान में तापमान माइनस पांच डिग्री सेल्सियस है ।लेकिन चीनी टीम के खिलाडी सक्रियता से अभ्यास में संलग्न रहते हैं ।

वर्ष 2008 चीनी फुटबाल के लिए एक कठिन साल है ।चीनी राष्ट्रीय पुरुष फुटबाल टीम 2010 दक्षिण अफ्रीका विश्व कप के एशियाई क्षेत्र के ग्रुप क्वालिफाइंग दौर में हार गयी ।मेजबान टीम के नाते चीनी ऑलंपिक फुटबाल टीम पेइचिंग ऑलंपिक पर सैमि फाइनल में पहुंचने का लक्ष्य पूरा नहीं किया ।उस ने ग्रपु मैचों में एक जीत भी प्राप्त नहीं की ।चीनी युवा पुरुष फुटबाल टीम ने विश्व युवा फुटबाल चैंपियनशिप के एशियाई क्वालिफाइंग दौर में पराजित होकर संतोषजनक परिणाम भी प्राप्त नहीं हुआ ।

चीनी राष्ट्रीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच का पद संभालना एक बहुत कठिन व कठोर काम माना जाता है ।पूर्व चीनी राष्ट्रीय टीम के प्रमुख कोचों का भाग्य लगभग बराबर रहा ।लाखों चीनी फुटबाल प्रेमियों की आकांक्षा को लेकर उन्होंने पद संभाला और कुछ समय के बाद निंदा की बुलंद आवाज में उन को इस्तीफा देना पडा ।उन में ब्रिटिश कोच हौटन ,होलैंड से आये अली खान और चीनी फुटबाल लीग में स्वर्ण पदक कोच से नामी चू क्वांग हू शामिल हैं ।अपने भविष्य पर कार्यवाहक प्रमुख कोच इन थ्ये शंग का मानना है कि उन को बडा दबाव की महसूसी हो रही है ।वे कहते हैं ,दबाव जरूर होता है ,क्योंकि राष्ट्रीय टीम किसी देश के फुटबाल स्तर का प्रतिनिधित्व करती है ।चीनी फुटबाल संघ ने एक साख समय में एक विशेष फैसला लेकर राष्ट्रीय टीम को हमें सौप दिया ।हम अच्छी तरह अपनी जिम्मेदारी उठाएंगे ।

वर्तमान टीम की शैली व विशेषता के बारे में इन थ्ये शंग ने हमारे संवाददाता को बताया ,हमारी टीम तेज फुटबाल खेलने की ओर बढेगी ।आधुनिक फुटबाल की एक सब से बडी विशेषता हमला व प्रतिरक्षा करने की गति बहुत तेज है ।इस के अलावा एक टीम का अनुशासन सख्त प्रतिस्पर्द्धात्मक मैच जीतने की गारंटी है ।हम इस पक्ष पर बडा ध्यान देंगे ।हम चीन का प्रतिनिधित्व करते हैं ।हालांकि रास्ते में बहुत कठिनाइयां मौजूद हैं ,हम हरसंभव कोशिश करेंगे ।

नयी चीनी राष्ट्रीय पुरुष टीम का लक्ष्य वर्ष 2011 एशिया कप के फाइनल दौर और वर्ष 2014 विश्व कप के एशियाई क्षेत्र के क्वोलिफाइंग मैच है ।इसलिए वर्तमान चीनी टीम एक जवान टीम है ,जिस के खिलाडियों की औसत आयु 25 वर्ष से कम है ।

सिलसिलेवार हार मिलने के बाद चीनी राष्ट्रीय पुरुष टीम के लिए सब से फौरी काम यही है कि टीम का हौसला बुलंद किया जाए और युवा खिलाडी यथाशीघ्र ही प्रौढ हो जाए ।वर्ष 2007 चीनी फुटबाल सूपर लीग के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी तू चेन चीनी टीम में यू इने गिने पुराने सदस्य हैं ।14 जून 2008 को चीनी राष्ट्रीय टीम को उत्तर चीन के थेन चिन शहर में इराकी टीम से 1--2 से पराजित किया गया ।इस हार से चीनी टीम का दक्षिण अफ्रीका विश्व कप के फाइनल दौर में प्रवेश करने का सपना टूट गया ।टी वी कैमरे के सामने तू चेन यू अपने को नहीं संभाल सके और रोने लगे ।वर्तमान टीम में बहुत पुराने साथी शामिल नहीं हुए ।तू चन यू को नये खिलाडियों को लेकर आगे चलना पडेगा।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया, अनेक पुराने खिलाडी वर्तमान चीनी राष्ट्रीय टीम में शामिल नहीं हुए ।मेरी जिम्मेदारी अधिक बडी हो गयी है ।मैं नयी टीम में माडल की भूमिका निभाने की कोशिश करूंगा ।आशा है कि हमारी टीम अधिक उपलब्धि प्राप्त करेगी ।

इस राष्ट्रीय टीम में अधिकांश खिलाडियों की आयु 23 वर्ष के पास है ।उन के पास मैच खेलने का अनुभव कम है ।बैकवार्ड वांग हो ल्यांग उन में से एक है ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि वे कठोर अभ्यास करने से अनुभवों की कमी की समस्या दूर करेंगे ।

शान ह फुटबाल अड्डे के मैदान पर तापमान नीचा है ,पर चीनी खिलाडियों का उत्साह ऊंचा है ।उन की आकांक्षा है कि चीनी फुटबाल का वसंत जल्दी आ जाएं ।