2009-01-07 17:08:15

भारतीय प्रधान मंत्री ने मुंबई आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान पर आरोप लगाया

भारतीय प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने 6 तारीख को कहा कि भारत में हुए अधिकांश आतंकवादी हमलों को बाहर से समर्थन प्राप्त हुआ है,जो मुख्य तौर पर पाकिस्तान से आया है ।पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने ब्यान जारी कर कहा कि भारत की कार्रवाई से क्षेत्रीय स्थिति और अधिक तनावपूर्ण होगी ।

मनमोहन सिंह ने एक सुरक्षा बैठक में भाग लेते हुए कहा कि मुंबई आतंकवादी हमला ऐसे संगठन ने किया ,जिस का मुख्यालय पाकिस्तान में स्थित है ।उन का कहना है कि पर्याप्त सबूतों से जाहिर है कि हमलावरों को पाकिस्तान के कुछ सरकारी संस्थाओं का समर्थन प्राप्त हुआ है ।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने ब्यान जारी कर कहा कि पाकिस्तान ने मुंबई हमले को लेकर रचनात्मक सुझाव पेश किया है और भारत के साथ सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की है।लेकिन भारत ने इस के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं की।इस से न सिर्फ क्षेत्रीय स्थिति अधिक तनावपूर्ण हुई है ,बल्कि संजीदगी व निष्पक्षता से मुंबई आतंकवादी हमले की जांच पर छाया पड़ी है ।ब्यान में कहा गया है कि सारी हकीकत अस्पष्ट होने और पड़ताल जारी रहने की स्थिति में ऐसा आरोप लगाना गैरजिम्मेदार है ।पाकिस्तान भी आतंकवाद का शिकार है ।पाक सरकार आतंकवाद पर हमला करने में पीछे नहीं रहेगी।