2009-01-06 17:05:41

सुधार व खुलेद्वार के तीस सालों में चीन ने कुल 40 लाख 50 हजार कारें निर्यात कीं

वर्ष 1978 से वर्ष 2008 तक चीन ने कुल 40 लाख 50 हजार विभिन्न प्रकार की कारों का निर्यात किया है।

संवाददाता को 6 तारीख को पेइचिंग में आयोजित 5वें चीन निर्यात कार मंच से यह खबर मिली कि वर्ष 1992 से चीन ने कुल 19 बार निर्यात कर में कमी की है, साथ ही बहुत से गैर-टैरिफ वाले कदमों को हटा दिया है। वर्तमान में चीनी निर्यात कार बाजार विश्व में सब से खुले बाजारों में से एक बन गया है, निर्यात का पैमाना जापान से ज्यादा बड़ा है और एशिया में अब यह सब से बड़ा निर्यात कार बाजार है।(होवेइ)