अमरीका के दक्षिण एशियाई मामले के जिम्मेदार सहायक विदेश मंत्री श्री बोच्छर ने पांच तारीख को इस्लामाबाद में पाकिस्तान और भारत से वार्ता के जरिए मतभेदों को दूर करने का आग्रह किया, ताकि दोनों पक्षों के बीच सैन्य प्रतिरोध से बचा जा सके ।
श्री बोच्छर ने पाक नेताओं के साथ वार्ता करने के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह स्पष्ट है कि मुंबई दुर्घटना के जिम्मेदार पाकिस्तान से संबंधित हैं । उन्होंने कहा कि पाक नेताओं के साथ वार्ता करने के जरिए उन्हें पता लगा है कि पाकिस्तान इस दिशा में भारी कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान ने जमात-उद-दावा संगठन के कई नेताओं को गिरफ्तार किया है और उस के कार्यालय बंद किए हैं । भारत की जांच कार्य में प्रगति हासिल हुई है।
श्री बोच्छर ने कहा कि वर्तमान में पाक भारत सीमांत स्थिति शांत है । अमरीका के सुझाव पर भारत ने पाक के साथ सूचनाएं बांटी हैं और पाकिस्तान मुंबई मामले के जिम्मेदार व्यक्तियों का पता लगाने के लिए संकल्पबद्ध है ।(श्याओ थांग)