2009-01-06 09:31:52

भारत ने पाक को मुम्बई आतंकी हमले से संबंधित सबूत प्रदान किए

भारतीय विदेश मंत्री मुखर्जी ने 5 तारीख को मीडिया से कहा कि भारत ने उसी दिन पाकिस्तान को मुंबई आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान में रह रही सशस्त्र शक्तियों का हाथ होने के बारे में सबूत प्रदान किये।

रिपोर्टों के अनुसार भारतीय विदेश सचिव मेनोन ने उसी दिन भारत स्थित पाक उच्चायुक्त मालिक को भारत द्वारा प्राप्त प्रमाण मुहैया कर दिये, इन सबूतों में मुंबई आतंकी हमले में पकड़े गए आतंकी मोहम्मेद अजमाल कसाब की पुलिस को दी गयी बयान, आतंकी हमले के दौरान हमलावरों और पाक के भीतर के लोगों के बीच दूर संचार रिकार्ड, आतंकी हमले के दौरान प्राप्त हथियार और अन्य साजोसामान तथा हमलावरों के पास से बरामद किए गए उपग्रह तेलीफोन, जी पी एस सिस्टम के संबंधित आंकड़े शामिल हैं।

श्री मुखर्जी ने कहा कि भारत चाहता है कि पाक सरकार जल्दी से इस के बारे में आगे जांच करे और भारत को जांच के परिणामों का उपभोग करने दे ,ताकि यथाशीघ्र आतंकी हमले के छुपे अपराधियों को कानून के अनुसार सजा दी जाए ।

श्री मुखर्जी ने यह भी कहा कि उन्हों ने विभिन्न देशों के विदेश मंत्री के नाम पत्र भेजकर उन्हें पाकिस्तान और मुंबई आतंकी हमले के संबंध के सबूत के बारे में सूचित किया है।