2009-01-05 13:01:36

पाकिस्तान ने भारत को आतंकवादी हमले के संदिग्ध व्यक्तियों के प्रत्यर्पन को नकार दिया

पाकिस्तान के विदेश मंत्री श्री कुरेशी ने 4 तारीख को कहा कि पाकिस्तान भारत की मांग यानी भारत को मुंबई में आतंकवादी हमले के संदिग्ध व्यक्तियों के प्रत्यर्पन से इनकार करेगा।

श्री कुरेशी ने पाक के पूर्वी शहर मुल्तान में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाक और भारत के बीच प्रत्यर्पण की संधि नहीं है, इसलिए पाक भारत को भारत द्वारा आरोपित मुंबई आतंकवादी हमले के संदिग्ध व्यक्तियों को प्रत्यर्पित नहीं करेगा।

श्री कुरेशी ने कहा कि पाक के अपने क्षेत्र में आतंकवाद का खतरा हो रहा है, इसलिए इस क्षेत्र को मुंबई जैसे आतंकवादी हमला एक बार फिर पैदा होने से रोकने के लिए इस सवाल के समाधान का तरीका ढूंढना चाहिए।

उन्हों ने माना कि मुंबई में आतंकी हमले से पाक व भारत के बीच संबंधों को धक्का पहुंचा है। दोनों देशों के नियमित संयुक्त कमेटी की बातचीत निलंबित हुई। वर्तमान में पाक व भारत के बीच तनाव कम हो गया, लेकिन सामान्य स्थिति बहाल नहीं हुई। पाक दोनों देशों के संबंधों को सामान्य बनाने के लिए संयुक्त कमेटी की बातचीत पुनः शुरू करने की कोशिश कर रहा है।