उन्होंने कहा कि मैत्रीपूर्ण पड़ोसी के रूप में चीन की आशा है कि बंगलादेश मे सामाजिक स्थिरता व आर्थिक विकास को बरकरार रहेगा । चीन बंगलादेश के साथ द्विपक्षीय मैत्रीपूर्ण सहयोग को लगातार आगे बढ़ाने को तैयार है ।
पता चला है कि बंगलादेश में नवें संसदीय चुनाव दो साल स्थगित होने के बाद वर्ष 2008 के 29 दिसम्बर को आयोजित हुआ । पूर्व प्रधान मंत्री सुश्री शेख हसिना के नेतृत्व वाले आवामी लीग ने चुनाव में जीत लिया । (श्याओ थांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |