दोस्तो , 2009 वर्ष के आगमन के उपलक्ष में चीन के स्छंवान भूकम्प क्षेत्रों के संबंधित विभागों ने भूकम्प ग्रस्त जन समुदाय को बड़ी संख्या में राहत सामग्री बांटी और विविधतापूर्ण सांस्कृतिक गतिविधियां चलायीं , ताकि भूकम्प ग्रस्त लोग निश्चिंत वातावरण में नव वर्ष की खुशियां मनाये ।
सब से गम्भीर भूकम्प ग्रस्त पेह छ्वान कांऊटी के लेइ कू कस्बे में हजारों स्थानीय लोगों ने चौंक पर इकट्ठे होकर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनन्द उठाया । पेशावर कलाकारों को छोड़कर बहुत से स्थानीय वासियों ने भी अभिनय पेश किया । 56 वर्षीय च्यांग क्वो इंग ने एक महिला कमरतबला दल के प्रदर्शन का निर्देशन करने में संलग्न हैं । उन्हों ने हमारे संवाददाता के साथ बातचीत में कहा पहले कुछ बुजुर्गों ने कमरतबला खेल सीख लिया है , अब फिर नये युवा लोग यह खेल सीखने में लग गये , दोनों खेपों को मिलाकर कुल 50 से ज्यादा लोगों ने कमरतबला खेल का प्रशिक्षण ले लिया है , नव वर्ष दिवस मनाने के लिये सब लोगों को साथ मिलकर कमर तबला खेलना बड़ा अच्छा लगता है , जिस से त्यौहार का हर्षोल्लापूर्ण वातारण चारों तरफ व्याप्त रहा है ।
लेइ कू कस्बे के एक अधिकारी श्री ई श्येन पो ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियां एक तरफ नव वर्ष के आगमन की खुशियों के लिये चलायी जाती हैं , दूसरी तरफ पेह छ्वान की जनता को अपने जन्मभूमि का पुनर्निर्माण करने में प्रोत्साहन देने के लिये भी है । उन्हों ने कहा कि भूकम्प ग्रस्त लोगों के लिये 2008 की याद बहुत भारी व कष्टदायी है , सांस्कृतिक गतिविधियों में भागीदारी से उन के मनोगत घर के पुनर्निर्माण के लिये मददगार सिद्ध भी है ।
भूकम्प आने के बाद मकानों का निर्माण करना जरूरी है ही , पर मनोगत पुनर्निर्माण भी अत्यावश्यक है । हम ने शुरू से ही स्थानीय वासियों को सालांग नाच नाचने के लिये गोलबंद करने पर जोर दिया है , ताकि भूकम्प ग्रस्त लोग एक दूसरे से सम्पर्क के जरिये भूकम्प से डरने और क्षतियों पर चिन्ताओं के कुप्रभाव से मुक्त हो जाये ।
12 मई हुए वन छ्वान तकड़े भूकम्प से समूची पेह छ्वान कांऊटी बरबाद हो गयी है और जान माल का भारी नुकसान भी हुआ है । वर्तमान में नयी पेहछ्वान कांऊटी शहर का नया स्थल निश्चित हो गया है । सांस्कृतिक प्रस्तुति के दौरान नयी कांऊटी शहर के निर्माणधीन स्थल से वाहनों व मशीनों की आवाजें सुनाई दे रही थीं ।
पेहछ्वान कांऊटी के अधिकारी हो छांग ई ने इस का परिचय देते हुए कहा कि नव वर्ष के उपलक्ष में पेह छ्वान कांऊटी में हर रोज नृत्य नाट्य और खेल प्रतियोगिताओं समेत नाना प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियां होती हैं । उन्हों ने कहा कि पेहछ्वान छ्यांग जाति बहुलक्षेत्र है , इसलिये यहां की सांस्कृतिक गतिविधियां जातीय विशेषता से युक्त हैं , जिस से स्थानीय वासियों ने भाग लेने में बड़ी दिलचस्पी दिखायी है ।
क्योंकि हमारी पेह छ्वान कांऊटी समूचे चीन में एक मात्र छ्यांग स्वशासन कांऊटी ही है , इसलिये 80 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या छ्यान जाति की है । नव वर्ष दिवस के अवसर पर हमारी स्थानीय जनता को बड़ी खुशी हुई है । आज हमारे छ्यान जातीय बंधुओं ने शानदार जातीय पोषाकों से सुसज्जत होकर समूची चीनी जनता के प्रति आभार प्रकट करने के लिये नृत्य गान किया है और छ्वान जातीय कमर तबड़ा खेल भी दिखाया है ।
रंगारंग सांस्कृतिक गतिविधियों के अतिरिक्त संबंधित विभागों ने भूकम्प ग्रस्त लोगों के बीच रजाइयां , रुईदार कपड़े , मिट और अड्डे आदि खाद्य पदार्थ भी बांट दी , ताकि भौतिक तौर पर स्थानीय वासी उल्लासपूर्वक नव वर्ष की खुशियां मना सके ।
नव वर्ष दिवस के बाद चीनी जनता का सब से अहम परम्परागत वसंत त्यौहार मनाने में बीसेक दिन बाकी हैं । संबंधित विभाग अब भूकम्प के बाद आने वाले प्रथम वसंत त्यौहार की खुशियों के लिये सकारात्मक कदम उठाने में जुट गये हैं ।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |