2008-12-31 19:01:28

नव वर्ष के आगमन पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ का बधाई संदेश


वर्ष 2008 चीनी जनता के लिए असाधारण साल है। चीन की विभिन्न जातियों की जनता ने एक साथ मिलकर दक्षिण चीन के कुछ क्षेत्रों में गंभीर बर्फबारी विपत्ति और स छ्वान के वन छ्वान भूकंप संकट का सफलतापूर्वक मुकाबला किया, पेइचिंग ऑलिंपिक व पैरा ऑलिंपिक का सफलतापूर्ण आयोजन किया, शन च्यो नम्बर सात समानव अंतरिक्ष यान का उड़ान मिशन सफलतापूर्ण पूरा किया और सातवें एशिया युरोप शिखर सम्मेलन का आयोजन किया। चीन की आर्थिक शक्ति व समग्र राष्ट्रीय शक्ति और मजबूत हो गयी है और जनता का जीवन स्तर निरंतर उन्नत हो गया है। चीनी जनता ने विश्व के विभिन्न देशों की जनता के साथ मैत्रीपूर्ण आदान प्रदान व सार्थक सहयोग किया है, साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट जैसी गंभीर चुनौतियों का निपटारा किया है और विश्व की शांति की रक्षा करने और समान विकास को आगे बढ़ाने के लिए नया योगदान प्रदान किया है।

इस वर्ष चीनी जनता ने रुपांतरण व खुलेपन की नीति के लागू होने की 30वीं वर्षगांठ मनायी और अनुभवों को निचोड़ने के आधार पर रुपांतरण व खुलेपन जारी रखने का विन्यास किया। चीन के विभिन्न जातीय लोग खुशहाली समाज के चतुर्मुखी निर्माण की प्रक्रिया को गति देने तथा और सुन्दर जीवन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यहां मैं चीन सरकार व चीनी जनता की ओर से विश्व के विभिन्न देशों की जनता द्वारा इस वर्ष में हमें दिये गये भारी समर्थन पर हार्दिक बधाई देना चाहता हूं।

चीनी जनता के लिए वर्ष 2009 एक ऐतिहासिक महत्व वाला वर्ष है। 60 वर्षों से पहले, चीन लोक गणराज्य की स्थापना से चीनी राष्ट्र के विकास का नये ऐतिहासिक युग का आरंभ किया। पिछले 60 वर्षों में चीन की स्थिति में ऐतिहासिक परिवर्तन आये हैं। चीन व दुनिया के संबंधों में भी ऐतिहासिक परिवर्तन आये हैं। नये वर्ष में हम दृढ़ता से चीनी विशेषता वाले समाजवाद का महान झंडा बुलंद कर तंग श्याओ फींग की विचारधारा और तीन प्रतिनिधित्व की महत्वपूर्ण विचारधारण के निर्देशन तले वैज्ञानिक विकास की विचारधारा का गहन रुप से कार्यान्वयन करेंगे, घरेलू मांगों का विस्तार करके अर्थतंत्र के संतुलित व अपेक्षाकृत तेज़ विकास को बरकरार रखेंगे, विकास के तरीकों के परिवर्तन व ढांचागत बंदोबस्त को तेज़ करके अनवरत विकास की क्षमता को उन्नत करेंगे, रुपांतरण व खुलेपन की नीति को गहरा करके आर्थिक समाज के विकास की जीवित शक्ति को मजबूत करेंगे, समाजवादी निर्माण को मजबूत करके जनता के कल्याण से संबंधित कठिन समस्याओं के समाधान को तेज़ करके अर्थतंत्र व समाज के अच्छे व तेज़ विकास को आगे बढ़ाऐंगे। हम एक देश दो व्यवस्थाएं, हांगकांग वासियों द्वारा हांगकांग का प्रशासन करने, मकाओ वासियों द्वारा मकाओ का प्रशासन करने की उच्च स्वशासन के उसूल पर डटे रहेंगे और व्यापक हांगकांग व मकाओ के देशबंधुओं के साथ हांगकांग व मकाओ की दीर्घकालीन समृद्धि व स्थिरता को आगे बढ़ाऐंगे। हम शांतिपूर्ण पुनरेकीकरण और एक देश दो व्यवस्थाओं के उसूल पर कायम रखकर थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के शांतिपूर्ण विकास के आधार पर दोनों पक्षों के आदान प्रदान व सहयोग को मजबूत करेंगे, यथार्थ रुप से दोनों पक्षों के देशबंधुओं के कल्याण एवं थाईवान जलडमरुमध्य क्षेत्र की शांति की कोशिश करेंगे और चीनी राष्ट्र के बुनियादी हितों की रक्षा करेंगे।

हाल में दुनिया बड़े परिवर्तन व पुनर्गठन के दौर में है। अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति आम तौर पर स्थिर है, लेकिन, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट फिर भी तेजी से विस्तृत हो रहा है। विश्व की आर्थिक वृद्धि दर उल्लेखनीय धीमी पड़ी है। चर्चित अंतरराष्ट्रीय समस्याएं एक के बाद एक प्रकाश में आयी हैं। जिस से विश्व की शांति व विकास विभिन्न गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करके साथ मिलकर चुनौतियों का सामना करना विश्व के विभिन्न देशों की जनता की समान अभिलाषा है और अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति की स्थिरता की रक्षा करने और विभिन्न देशों के समान विकास को आगे बढ़ाने का आवश्यक्त रास्ता है। इसी मौके पर मैं यह दोहराना चाहता हूं कि चीन दृढ़ता से शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर चलता रहेगा, आपसी लाभ व समान जीत की रणनीति पर कायम रहेगा, विश्व के विभिन्न देशों के साथ आदान प्रदान व सहयोग का सक्रिय विकास करेगा, अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा वित्तीय संकट का निपटारा करने के प्रयास में सक्रिय भाग लेगा, विश्व की आर्थिक वृद्धि को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगा और मानव जाति की सभ्यता व प्रगति को आगे बढ़ाएगा। चीन विश्व के विभिन्न देशों के साथ चिरस्थायी शांति एवं समान समृद्धि वाली सामनजस्यपूर्ण दुनिया का निर्माण करने को संकल्पबद्ध है।

इसी मौके पर विश्व के अनेक स्थलों में काफी बड़ी तादाद में जनता फिर भी युद्धाग्नि , गरीबी, रोगों व विपत्तियों जैसी मुसीबतों से ग्रस्त है। उन की शोचनीय स्थिति के प्रति चीनी जनता गहरी सहानुभूति प्रकट करती है। चीनी जनता उन्हें हरसंभव मदद देने की कोशिश करती रहेगी । हमें हार्दिक आशा है कि विश्व के विभिन्न देश एक दूसरे का समर्थन व मदद देंगे और विश्व की शांति, स्थिरता व समृद्धि को आगे बढ़ाऐंगे, ताकि विभिन्न देशों की जनता सुख चैन से जीवन बिता सके।

अंत में मैं पेइचिंग से यह ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहता हूं कि नव वर्ष में सभी लोग सुखी और स्वस्थ रहें ।