2008-12-31 17:01:25

तिब्बत में तैनात सीमा रक्षा सैनिकों को एक लाख 80 य्वान के सांस्कृतिक व खेलकूद उपक्रम हासिल किए

हाल में चीनी सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के सीमांत रक्षा ब्यूरो और तिब्बत के सार्वजनिक सीमांत रक्षा दल ने एक लाख 80 करोड़ य्वान मूल्य वाले सांस्कृतिक व खेलकूद उपक्रमों को खरीद कर सीमांत क्षेत्र में तैनात सैनिकों तक पहुंचाया ।

 इन उपक्रमों में उपग्रह टी.वी. सरंजाम, टेलिवेज़न, विड्यो मशीन, कैमरा, शारीरिक स्वास्थ्य उपक्रम और पुस्तक शामिल हैं, जिन से सीमांत में तैनात सैनिकों व अफसरों के सांस्कृतिक जीवन के लिए सुविधा मिलेगा ।(श्याओ थांग)