चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के संबंधित विभाग से मिली खबर के अनुसार, वर्तमान में तिब्बत में किंडरगार्टन शिक्षा, अनिवार्य शिक्षा, मध्य स्तरीय शिक्षा, उच्च स्तरीय शिक्षा और विशेष शिक्षा समेत आधुनिक जातीय शिक्षा व्यवस्था कायम हुई ।
जानकारी के अनुसार वर्तमान में तिब्बत में विभिन्न प्रकार के एक हज़ार से अधिक स्कूल हैं, जिन में पांच लाख 50 हज़ार विद्यार्थी पढ़ते हैं, जो 2002 से एक लाख 15 हज़ार बढ़ गया । तिब्बत में स्कूली उम्र वाले बाल बच्चों की दाखिला दर 98.5 प्रतिशत है । 71 कांउटियों में से 70 कांउटियों में नौ वर्ष की अनिवार्य शिक्षा व्यवस्था लागू हो गयी है । उच्च स्तरीय शिक्षा का विकास तिब्बत की वास्तविक विशेषता के अनुसार किया जा रहा है । तिब्बती परम्परागत चिकित्सा पद्धति व औषधि, तिब्बती भाषा व साहित्य, तिब्बती संगीत व ललितकला आदि जातीय विशेषताओं वाले कोर्सों का और विकास हो गया है । अब तक तिब्बत में कुल छह विश्वविद्यालय हैं, उच्च स्तरीय शिक्षा की दाखिला दर 20 प्रतिशत है । तिब्बती विश्वविद्यालयों में कुल 108 कोर्स, 126 व्यवसायिक कोर्स खुल गये हैं , साथ ही 18 शोध छात्र प्रशिक्षित केंद्र भी हैं ।(श्याओ थांग)