वसंत त्यौहार को मनाने के लिए शहरों से गांवों तक, लोग विभिन्न कार्यवाईयां करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में त्यौहार की तैयारी दिसम्बर माह ही शुरु हो जाती है। किसान लोग घरों में मकानों की सफ़ाई करते है और सारे धोते हैं।