फिलिस्तीन और इजराइल के बीच गाज़ा पट्टी में तीन दिन तक मुठभेड़ जारी रही । चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिनकांग ने 30 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन की आशा है कि संबंधित पक्ष शीघ्र ही सशस्त्र मुठभेड़ों को बंद करेंगे ।
श्री छिनकांग ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में उक्त बात कही उन्होंने कहा:"चीन गाज़ा पट्टी में हुई मुठभेड़ों पर चिंतित है । आशा है कि संबंधित पक्ष अंतरराष्ट्रीय समुदाय की अपील के अनुसार शीघ्र ही सशस्त्र मुठभेड़ों को बंद करेंगे, ताकि और ज्यादा व्यक्तियों की हताहती से बचा सके और इसी आधार पर विवादों के समाधान के लिए राजनीतिक तरीके की खोज की जा सके ।"(श्याओ थांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |