2008-12-30 19:43:25

चीन की मुख्य भूमि थाईवान के साथ एक चीन के सिद्धांत के आधार पर राजनयिक समस्याओं पर विचार विमर्श करने को तैयार है

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 30 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन की मुख्य भूमि थाईवान के साथ एक चीन के सिद्धांत के आधार पर राजनयिक समस्याओं पर विचार विमर्श करने को तैयार है।

उसी दिन आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में थाईवान के संवाददाता ने थाईवान द्वारा विश्व स्वास्थ्य सभा में पर्यवेक्षक भेजने के बारे में सवाल पूछा , तो श्री छिन कांग ने इस संदर्भ में चीन का रूख दोहराया कि थाईवान की समस्याओं से निपटने में चीन एक चीन की नीति पर कायम है। दोनों पक्षों की समस्याओं पर एक चीन के ढांचे में विचार विमर्श किया जा सकता है। आशा है कि दोनों पक्ष विचार विमर्श करके इस समस्या का समाधान करने के लिए अनुकूल वातावरण तैयार होगा ।(पवन)