2008-12-30 19:39:52

अगले साल चीनी कुटनीति का जोर चीनी अर्थतंत्र के स्थिर व तेज विकास को बनाए रखना है

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिंग कांग ने 30 दिसम्बर को पेइचिंग में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट की पृष्ठभूमि में अगले साल चीनी कुटनीति का जोर चीनी अर्थतंत्र के स्थिर व तेज विकास को बनाए रखना है।

उसी दिन चीनी विदेश मंत्रालय का अंतिम नियमित संवाददाता सम्मेलन हुआ है। मौके पर छिंग कांग ने चीनी कुटनीतिक कार्य की चर्चा करते समय उक्त बात कही। उन्होंने परिचय देते हुए कहा

अगले साल अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट की पृष्ठभूमि में चीनी अर्थतंत्र के स्थिर व तेज विकास को बनाए रखना हमारा केंद्रीय कार्य है। अगले साल के शुरू में चीनी कुटनीति का केद्रीय मिशन चीन के आर्थिक निर्माण के लिये अनुकूल अंतर्राष्ट्रीय वातावरण तैयार करना है।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगले साल चीन चौतरफा कुटनीति बढ़ाता रहेगा और बहुपक्षीय कुटनीतिक क्षेत्र में सकारात्मक भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कहा

हम सर्वांगीर्ण कुटनीति और मजबूत करेंगे और विभिन्न देशों के संबंध, विकासमान देशों के मैत्रीपूर्ण संबंध व सहयोग बढावा देंगे तथा बहुपक्षीय क्षेत्रों में रचनात्मक भूमिका निभाएगा ताकि हमारे देश की राजकीय प्रभुसत्ता, प्रादेशिक अखंडता और सुरक्षा की रक्षा की जा सके।(रूपा)