अखिल चीन परापकारी महा संघ के निदेशक श्री फ़ान पाओच्वुन ने 29 तारीख को पेइचिंग में कहा कि अपूर्ण आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2008 में चीन के स्छ्वान प्रांत के वनछ्वान भूकंप विरोधी राहत कार्य में चीनी परोपकारी संगठनों ने कुल बीस अरब य्वान मूल्य वाली राशि व सामग्री प्राप्त की ।
श्री फ़ान ने कहा कि वनछ्वान भूकंप विरोधी राहत कार्य में चीनी परोपकारी संगठनों द्वारा प्राप्त राशि व सामग्री देश भर में कुल राहत पूंजी व सामग्री का एक तिहाई है , इस से पूर्ण रूप से चीनी परोपकारी संगठन की जबरदस्त जीवन शक्ति जाहिर हुई ।
श्री फ़ान पाओच्वुन ने जानकारी भी दी कि दिसम्बर की 25 तारीख तक अखिल चीन परापकारी महा संघ ने करीब एक अरब 10 करोड़ य्वान वाली भूकंप विरोधी राहत पूंजी व सामग्री प्राप्त की, जिन में 60 करोड़ य्वान की पूंजी और 15 करोड़ य्वान मूल्य वाली सामग्री स्छ्वान के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों तक पहुंचाई गई ।(श्याओ थांग)