2008-12-28 18:48:36

चीन की केंद्रीय वित्त ने इस वर्ष में तिब्बत को 16 अरब य्वान की पूंजी लगाई

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार के संबंधित विभाग से मिली खबर के अनुसार वर्ष 2008 में तिब्बत ने चीन की केंद्रीय वित्त द्वारा लगाई गई 16 अरब य्वान की पूंजी को अमल में किया, जो गत वर्ष की तुलना में 44 प्रतिशत बढ़ा, यह इतिहास में एक रिकोर्ड है ।

इस वर्ष ल्हासा में हुई 14 मार्च दुर्घटना से तिब्बत के अर्थतंत्र पर भारी कुप्रभाव पड़ा और आर्थिक उतार चढ़ाव आया । इस वर्ष के पूर्वार्द्ध में तिब्बत में अचल पूंजी के निवेश और औद्योगिक आर्थिक वृद्धि में अलग-अलग तौर पर गिरावट आई । वर्ष के उत्तार्द्ध में केंद्र सरकार द्वारा तिब्बत को लगाई गई पूंजी से परिणाम प्रकाश में आया । अनुमान है कि इस वर्ष में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का उत्पादन मूल्य 39 अरब य्वान होगा, जो गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 10 प्रतिशत से अधिक होगा ।(श्याओ थांग)