तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष श्री कांगबा पुन्कोग ने 26 तारीख को ल्हासा में आयोजित तिब्बत वित्तीय सेवा सम्मेलन में कहा कि तिब्बती वित्तीय विभाग ने 14 मार्च हिंसक घटना से ग्रस्त व्यवसायों को कुल ग्यारह करोड़ 60 लाख चीनी य्वान की ऋण दी और 25 लाख चीनी य्वान का हरजाना किया है।
ल्हासा हिंसक घटना के बाद तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने संबंधित व्यवसायों के लिए उदार नीति अपनायी जिन में ब्याज मुक्त ऋण देना,मकान किराया कम करना, रोजगार और चिकित्सा सहायता देना आदि शामिल हैं ।
श्री कांगबा पुन्कोग ने कहा कि 14 मार्च घटना के बाद तिब्बत की वित्तीय संस्था ने सक्रिय रुप से हिंसा से ग्रस्त व्यवसायों के लिए हरजाना का काम निपटारा , जिस ने बाजार की सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है । (होवेइ)